19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ 2nd ODI Weather Pitch Report: मैच से पहले जानिए कैसी है रायपुर की पिच और मौसम का हाल

IND vs NZ 2nd ODI Weather Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले यहां जानिए कैसी है रायपुर की पिच और वेदर रिपोर्ट.

IND vs NZ Raipur Weather Pitch Report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (21 जनवरी) रायपुर में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पहला वनडे मैच जीतकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम दूसरा वनडे को भी जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. वहीं न्यूजीलैंड के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा. तो आइए जानते हैं मैच से पहले जानते हैं कैसी है रायपुर की पिच और वेदर रिपोर्ट.

IND vs NZ 2nd ODI मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मैच के दिन (21 जनवरी) रायपुर में दोपहर बाद थोड़ी ठंडक होगी. दिन में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. रात से वक्त तापमान में गिरावट दर्ज होगी और पारा लुढ़कर 19 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा. मैच के दिन रायपुर मे बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. इससे उम्मीद की जा रही है कि दूसरे वनडे में मौसम से संबंधित किसी तरह की बाधा नहीं पड़नी चाहिए. 

IND vs NZ 2nd ODI पिच रिपोर्ट

रायपुर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनकूल है. वहीं इस पिच पर तेज गेंदबाजों को निराशा हाथ लग सकती है इसलिए बल्लेबाजों को यहां बड़ा स्कोर खड़ा करन होगा. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा यहां की पिच धीमी होती चली जाएगी. इस मैच में तेज गेंदबाजों की अपेक्षा स्पिनर्स कारगर साबित होंगे. स्पिनर बॉलर मैच के दौरान धीमी और कटर जैसी गेंद का इस्तेमाल कर सकते है. रायपुर के विकेट को देखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना चाहेगी. कप्तानों की रणनीत पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने के बाद स्पिनर्स के जरिए बाद में बैटिेंग करने वाली टीम पर दबाव डालने की होगी. 

कब और कहां देखें लाइव

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar एप पर उपलब्ध रहेगी.

भारत संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर/ उमरान मलिक, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपले, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें