6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs NZ 2nd ODI: बारिश की वजह से रद्द हुआ दूसरा वनडे मुकाबला, भारत को बड़ा नुकसान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेला गया वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. वहीं भारतीय टीम पहले खेलते हुए मैच रद्द होने तक 12.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए.

Ind vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रद्द हो गया. हैमिल्टन में भारी बारिश की वजह यह मुकाबला पूरा नहीं हो सका. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 12.5 ओवरों में 89 रन बना लिए थे. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 34 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि शुभमन गिल अर्धशतक से सिर्फ 5 रन दूर थे. लेकिन बारिश ने उनकी शानदार पारी पर पानी फेर दिया. बता दें कि न्यूजीलैंड टीम इसीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. मैच रद्द होने के कारण भारत की मुश्कीलें और भी बढ़ गईं हैं.

बारिश में धुला दूसरा वनडे मुकाबला

न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. वहीं भारतीय टीम पहले खेलते हुए मैच रद्द होने तक 12.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 89 रन बनाए. भारत के लिए शिखर धवन और शुभमन गिल ओपनिंग करने आए. खराब मौसम के कारण पहले 4.5 ओवर के बाद ही मैच को रोक देना पड़ा. इसके करीब साढ़े 3 घंटे बाद मैच दोबारा शुरू हुआ. तब 29-29 ओवर का खेल तय किया गया. शिखर धवन (3) जल्दी ही आउट हो गए. धवन 3 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने. लेकिन शुभमन ने अहम पारी खेली. उन्होंने 42 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 45 रन बनाए. वहीं तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 25 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान 3 छक्के और 2 चौके भी जड़े. लेकिन बारिश ने सारा मजा किरकिरा कर दिया.


Also Read: IND vs NZ 2nd ODI Highlights: बारिश में धुला दूसरा वनडे मुकाबला, भारत-न्यूजीलैंड मैच रद्द
भारत का हुआ बड़ा नुकसान

यह मैच रद्द होने से भारत को सीरीज के लिहाज से बड़ा नुकसान हुआ है. अब भारत इस वनडे सीरीज को जीत नहीं सकता है, अगर भारत तीसरे मैच को जीत भी जाए तो भी ड्रा ही करवा पाएगा. वहीं न्यूजीलैंड टीम पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. अगर तीसरे मैच में भी बारिश आ जाए या वो रद्द भी हो जाए तो न्यूजीलैंड सीरीज जीत जाएगी. अब बुधवार 30 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मुकाबला खेला जाएगा.

Also Read: Happy Birthday Suresh Raina: 36 साल के हुए ‘मिस्टर IPL’, जानें उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें