IND vs NZ ODI: संजू सैमसन के प्लेइंग XI से बाहर होने पर भड़के फैंस, BCCI और टीम मैनेजमेंट को किया ट्रोल
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर कर दिया गया है. संजू के बाहर होने के बाद ट्विटर पर फैंस भड़क गए हैं. उनके फैंस ने टीम इंडिया, बीसीसीआई और ऋषभ पंत पर जमकर निशाना साधा है.
IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला हैमिल्टन के सिडन पार्क में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं इस मैच में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. दरअसल, कप्तान शिखर धवन ने इस मैच में संजू के जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया गया है. जिसके बाद संजू के फैंस काफी भड़क गए. उन्होंने ट्विटर पर संजू के बाहर रखने पर टीम इंडिया, बीसीसीआई और ऋषभ पंत पर जमकर निशाना साधा है.
संजू के साथ फिर हुई नाइंसाफी, पंत को मिला मौका
संजू सैमसन को एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. संजू के पहले वनडे मैच में 36 रन की उपयोगी पारी भी खेली थी. उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 80 रनों से ज्यादा की साझेदारी की थी जिसके दम पर भारत 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब हो पाया था. पर इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले में संजू सैमसन की जगह दीपक हुड्डा को शामिल किया है. वहीं खराब फॉसे जूझ रहे ऋषभ पंत को एक और मौका दिया है. उन्हें दूसरे वनडे मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. फैंस लगातार उन्हें टीम से बाहर कर संजू को मौका देने की बात कर रहे हैं. पंत की पिछली पांच पारियों को देखें तो उन्होंने पिछली पांच इनिंग्स में 6,3,6,11,15 रन बनाए हैं.
https://twitter.com/never_give_u_p_/status/1596678982635642880
#SanjuSamson leading the chart 🔥
Most Sixes for India in ODI 2022:
Sanju Samson- 14
Shreyas Iyer- 10
Shubman Gill -9Highest ODI Average after 10 innings for India
66.0: Sanju Samson*
62.8: Shubman Gill
54.0: Kedar Jadhav
51.8: Manish Pandey
48.0: Shikhar Dhawan https://t.co/enLT3Jo0R7— N Sathish (@SATHISHPAWANISM) November 27, 2022
#pant is never going to be the permanent leftie in the squad, the way he's being given chances is just discrimination against #SanjuSamson and some others
BCCI doesn't give a fuck now and would be fun if we lost the next WC at home …
— Anjan_UXD (@bhulani_anjan) November 27, 2022
Also Read: India vs New Zealand ODI Live Score: हैमिल्टन में भारी बारिश, ओवर्स में होगी कटौती, IND- 22/0 (4.5)
भारत प्लेइंग XI
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
Sanju Samson ODI Career:
Innings: 10
Runs: 330
Average: 66
Best: 86*
Strike Rate: 104Dropped 💔
Surya Kumar Yadav ODI –
Inn 13
Runs 344
Avg 31
SR 99
HS 64Still selected because he performed really well in T20Is. BCCI and Team management deserves all the Backlash for this
— Cricket🏏 Lover // ICT Fan Account (@CricCrazyV) November 27, 2022
I just woke up to see….that Sanju Samson is dropped.
What on earth should he do to get a chance continuously man. 😭🥺#INDvNZ— Thanmai Kotrike (@thanmaikotrike) November 27, 2022
न्यूजीलैंड प्लेइंग XI
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (c), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (w), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन