IND vs NZ Weather Forecast: भारत और न्यूजीलैंड मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड
IND vs NZ Weather Forecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. रात के समय में नमी रहेगी, जिससे बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को परेशानी हो सकती है.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है. न्यूजीलैंड ने पहला मैच 21 रन से जीता और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. हार्दिक पांड्या की टीम को सीरीज को जिंदा रखने के लिए दूसरा टी20 मैच जीतना जरूरी है. पहले 19 ओवर तक खेल भारत के नियंत्रण में था लेकिन अर्शदीप सिंह के 27 रन के 20वें ओवर ने न्यूजीलैंड को 176 के कुल तक पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.
पहला मुकाबला 21 रन से हारा भारत
डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे के अर्धशतक ने कीवी टीम को बड़ा स्कोर करने में मदद की. भारज लक्ष्य का पीछा करते हुए 155 रन ही बना सका और 21 रनों से यह मुकाबला हार गया. सूर्यकुमार यादव के विकेट पर होने तक भारत बेहतर लय में दिख रहा था, लेकिन जैसे ही सूर्या और पांड्या का विकेट गिरा, भारत पिछड़ने लगा. भारत के शुरुआत काफी खराब रही. ईशान किशन और शुभमन गिल दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाये और राहुल त्रिपाठी तो खाता भी नहीं खोल पाये.
Also Read: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा MS Dhoni का बड़ा रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 47 रनों की तूफानी पारी
वेदर अपडेट
AccuWeather के मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 के दौरान आसमान साफ रहेगा. लखनऊ के एकाना स्टेडियम में रविवार की शाम बारिश की कोई संभावना नहीं है. रविवार के दिन तापमान 24 डिग्री के आसपास रहेगा जो शाम को 15 डिग्री तक गिर जायेगा. आद्रता 73 फीसदी के आसपास रहेगी. मैच में ओस की भूमिका अहम होगी.
पिच रिपोर्ट
लखनऊ में अब तक 8 टी20 मैच खेले गये हैं, जिनमें से पांच मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और तीन मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गये हैं. खासतौर पर रांची का विकेट जिस तरह का टर्न लेकर आया है उसके बाद सारा फोकस लखनऊ की पिच पर होगा, मैच के बाद की चर्चा में मोहम्मद कैफ ने कहा कि लखनऊ ट्रैक में रांची की तुलना में बहुत कम स्पिन होगी. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
हेड टू हेड
दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 23 टी20 मैच खेले हैं जिसमें भारत ने 12 और कीवी ने 10 जीते हैं. भारत ने नवंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी आखिरी टी20 सीरीज 1-0 से जीती थी.