20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Nz 2nd Test: भारत घबराया हुआ है, गावस्कर का बड़ा बयान

Ind vs Nz 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच आज सुबह पुणे में शुरू हुआ. तीन मैचों की सीरीज में भारत अपना पहला मैच हारकर सीरीज में 1-0 से पीछे है. टॉस हारने के बाद कप्तान रोहित ने टीम में तीन बदलाव किए हैं. इसे लेकर सुनील गावस्कर ने टॉस के बाद एक बयान दिया है.

Ind vs Nz 2nd Test: पुणे टेस्ट मैच आज 24 अक्टूबर को शुरू हुआ. भारतीय टीम टॉस हारकर गेंदबाजी कर रही है. मेन इन ब्लू को टॉम लाथम के रूप में पहला विकेट जल्दी मिल गया था, लेकिन उसके बाद छोटी-छोटी साझेदारियां बन रही हैं. पिछले मैच की पहली पारी में 91 रन बनाने वाले ड्वेन कॉन्वे ने फिर से 76 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड के लिए आधार प्रदान किया. फिलहाल न्यूजीलैंड लंच के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना चुका है. तीन विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं जबकि रचिन रवींद्र को वाशिंगटन ने बोल्ड कर दिया. रचिन 65 रन बनाकर आउट हुए. डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल क्रीज पर मौजूद हैं. भारत पिछले मैच में अपनी पहली पारी में मात्र 46 के स्कोर पर आउट हो गया था. दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने वापसी की, लेकिन 462 रन का स्कोर नाकाफी था. जीत के लिए 107 का स्कोर कीवी बल्लेबाजों के लिए आसान ही रहा.

24101 Pti10 24 2024 000065B 1
Pune: india’s players wait during an unsuccessful drs review, pti

क्या है भारत की घबराहट का कारण

दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने आश्चर्यजनक रूप से तीन बदलाव किए. के. एल. राहुल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को डग आउट में बैठाकर भारत ने शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. इन बदलावों को लेकर सनी गावस्कर ने कहा कि ये थोड़ा घबराहट भरा फैसला लगा. टॉस के बाद प्रसारकों से बात करते समय गावस्कर बोले कि आप टीम में अक्सर एक साथ तीन बदलाव नहीं करते हैं. जब तक चोट की चिंता न हो, मैं टीमों को तीन बदलाव करते नहीं देखता. वाशिंगटन सुंदर को शामिल करने से पता चलता है, कि टीम इंडिया अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित है. सुंदर की गेंदबाजी से ज्यादा निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी की जरूरत है. सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि इस न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी इकाई में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बारे में काफी चर्चा हो रही है, लेकिन मैं सुंदर की जगह कुलदीप यादव को चुनूंगा, क्योंकि उनकी गेंद बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए बाहर की तरफ निकलती है.

भारतीय टीम इस सीरीज में अपना पहला मैच गंवा चुकी है. दूसरे मैच में भारत को जीत हासिल करना जरूरी है. सीरीज में बराबरी करने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए भी भारत को जोर लगाना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें