19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Nz, 2nd Test: जडेजा का कमाल, कीवी पारी समाप्त

Ind vs Nz, 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. कल भारतीय पारी न्यूजीलैंड के 359 रन के जवाब में 156 रन पर ऑल आउट हो गई थी. कल शाम न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 198 रन बना लिए थे. न्यूजीलैंड की कुल लीड 301 रन की हो गई थी. जडेजा ने 2 विकेट निकालकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई.

Ind vs Nz: भारत को न्यूजीलैंड की पारी को समाप्त करने के लिए 5 विकेट की दरकार है. कल कप्तान लाथम ने 86 रन की पारी खेलकर कीवी पारी को संबल दिया. कल के अविजित टॉम ब्लंडेल आज 41 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने. जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिन की पहली सफलता दिलाई. न्यूजीलैंड को संभलने का मौका न देते हुए जडेजा ने मिचेल सैटनर को भी बुमराह के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड को सातवां झटका दिया. टिम साउदी भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 3 गेंद खेलकर अश्विन की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा को कैच थमा कर चलते बने. न्यूजीलैंड ने आज की अपनी लीड को 350 के पार पहुंचा दिया है.

न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने कहर ढाते हुए कल भारतीय पारी को पस्त कर दिया. सैटनर ने कुल 7 विकेट निकालकर भारतीय बल्लेबाजों को एक एक कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत की पूरी पारी 156 रन के स्कोर पर ही आरामगाह में लौट गई. न्यूजीलैंड ने 103 रनों की लीड को और बढ़ाते हुए भारतीय गेंदबाजों का दृढ़ता से सामना किया. कप्तान टॉम लाथम ने 86 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड टीम को एक छोर से संभाले रखा. न्यूजीलैंड की पारी में आज ग्लेन फिलिप्स 48 रन बनाकर नाबाद रहे.

Gaykq1Qaaaijzlg
Jadeja gave india early breakthrough. Bcci/x

जडेजा ने भारत को आज दिन में जल्दी सफलताएं दिलाकर मैच में वापस ला दिया है. न्यूजीलैंड ने कल 5 विकेट पर 198 रन बनाए थे, जबकि आज 57 रन जोड़कर ही कीवी पारी 255 के स्कोर पर समाप्त हो गई. जडेजा ने तीन विकेट लिए. अंतिम विकेट विल रोर्रुके को वाशिंगटन सुंदर ने रन आउट कर न्यूजीलैंड की पारी को समाप्त कर दिया. न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा है. अब भारतीय बल्लेबाजों के पास अपनी क्षमता दिखाने का अच्छा मौका है. पहली पारी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय ओपनर्स को एक ठोस शुरुआत देनी होगी. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें