Ind vs Nz 2nd Test : आखिर क्यों टीम इंडिया में के एल राहुल बाहर और शुभमन गिल अंदर?
Ind vs Nz 2nd Test : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट पुणे में शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.लेकिन इस बार टीम प्रबंधन ने के. एल. राहुल (K. L. Rahul) को टीम से बाहर कर दिया है, क्या कारण रहा कि बंगलुरू ब्वॉय को इस बार टीम में जगह नहीं मिली.
Ind vs Nz 2nd Test : पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट आज से शुरू हो गया है. 9 बजे टॉस हुआ और मैच 9.30 बजे शुरू हुआ. कीवी कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच का पहला ओवर बुमराह लेकर आए. टीम में शामिल किए गए आकाशदीप उनके साथ दूसरे छोर पर गेदबाजी करने उतरे. कप्तान रोहित ने टॉस के दौरान कहा था कि पहले 10 ओवर निर्णायक होंगे. उसी लाइन पर बढ़ते हुए मैच के 8वें ओवर में ही अश्विन को ले आए. अश्विन भी कप्तान के निर्णय पर खरे उतरे और अपने पहले ओवर में ही कप्तान टॉम लाथम को एल बी डब्लू कर अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई.
राहुल का पिछला शतक भी दिसंबर 2023 में आया था, जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 101 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से शुरुआत करते हुए राहुल ने अपनी पिछली 10 पारियों में 12, 0, 68,0, 22, 16, 22,86, 8, 4 और 101 रन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए हैं. यानि 23.8 की औसत से कुल 238 रन बनाए. कड़ी प्रतियोगिताओं में टीम के लिए रन न बनाने वाले खिलाड़ी बाहर ही किए जा सकते हैं, फिर वे कितने ही क्लासिकल बैट्समैन ही क्यों न हों. इसी दरम्यान राहुल वनडे और टी20 में भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उन्हें लगातार मौके मिलते रहे हैं.