Ind vs NZ 2nd Test Score: क्या वाशिंगटन सुंदर फिर करेंगे कमाल? टीम इंडिया 156 रन पर आउट

Ind vs NZ 2nd Test Score: स्पिनर मिचेल सेंटनेर ने सात विकेट लिए जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को पहली पारी में 156 रन पर आउट कर दिया.

By Amitabh Kumar | October 25, 2024 1:25 PM

Ind vs NZ 2nd Test Score: टीम इंड‍िया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया पस्त नजर आई. भारत के स्टार बल्लेबाज स्पिनर मिचेल सेंटनेर से मिली चुनौती का सामना नहीं कर सके और एक के बाद एक पवेलियन लौटते गए.

न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 45.3 ओवर में 156 रन पर आउट करके 103 रन की बढ़त बना ली है. बायें हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनेर ने 19.3 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट चटकाए जबकि ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स को 2 विकेट मिले.

लंच के बाद टीम इंडिया के गिरे 3 विकेट

टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल (30) और यशस्वी जायसवाल (30) ने दूसरे विकेट के लिये 49 रन जोड़े लेकिन इसके बाद 6 विकेट 53 रन के भीतर गिर गए. लंच के समय स्कोर 7 विकेट पर 107 रन था. इसके बाद सेंटनेर ने रविंद्र जडेजा, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह को आउट करके पवेलियन रवाना कर दिया.

Read Also : India vs New Zealand 2nd Test Score: टीम इंड‍िया हुई पस्त, विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट

वाशिंगटन सुंदर ने झटके 7 विकेट

मैच के पहले दिन ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने न्यूजीलैंड के 59 रन पर 7 विकेट झटके. गुरुवार को खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड की पहली पारी को 259 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने स्टंप्स तक 1 विकेट पर 16 रन बना लिये थे, इसके बाद शुक्रवार को 9 विकेट गिर गए. विराट कोहली केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए. गुरुवार को दिन का खेल समाप्त होने पर शुभमन गिल नाबाद 10 और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल नाबाद 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जिसके बाद शुक्रवार को टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई.
(इनपुट पीटीआई)

Next Article

Exit mobile version