Ind vs Nz: तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग स्क्वाड में बदलाव किया है. भारत पहले मैच की पहली पारी में 46 रन के स्कोर पर आउट हो गया और कीवियों ने 356 रन की निर्णायक लीड ले ली थी. एक साथ तीन बदलाव कर भारत ने पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को चौंका दिया उन्होंने यहां तक कह दिया कि भारत घबराया हुआ है. भारत ने वाशिंगटन को शामिल किया, तो गावस्कर कुलदीप को अपनी पसंद बताया.
कैसे रचिन हुए बोल्ड:
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में कप्तान लाथम का विकेट जल्दी गंवा दिया. उसके बाद पारी थोड़ी संभली, लेकिन 76 रन पर ही दूसरा विकेट गिर गया. पारी में चौथे नंबर पर उतरे रचिन रवींद्र ने कीवी पारी को संभाला. रचिन ने 105 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के के साथ 65 रन की पारी खेली. आज की उनकी पारी शतक की ओर बढ़ रही थी. लेकिन वाशिंगटन सुंदर की एक हल्की सी बाहर जाती गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन ने सीधा बल्ला चलाया. 59 रनों की साझेदारी को समाप्त कर सुंदर ने भारत को चौथी सफलता दिलाई. वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर पर शेयर किया है, आप भी देखें