IND vs NZ: इंदौर में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करेगी टीम इंडिया, यहां आज तक नहीं हारा भारत, देखें रिकॉर्ड

IND vs NZ 3rd ODI Indore record: टीम इंडिया मंगलवार को न्यूजीलैंडे के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगी. भारत इंदौर में आज तक वनडे मैच नहीं हारा है. ऐसे में तीसरे मुकाबले में भारत जीत के साथ मेहमान टीम को क्लीन स्वीप करने मैदान पर उतरेगी.

By Sanjeet Kumar | January 23, 2023 2:07 PM
an image

Team India ODI Record Indore Stadium: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार (24 जनवरी) को खेल जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होगा. पहले दोनों मैच में जीत दर्ज करके टीम इंडिया ने इस वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में भारत के पास कीवी टीम क्लीन स्वीप करने का मौका है. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारतीय टीम का वनडे रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. भारत यहां अब तक खेले गये मैचों में अजेय रहा है.

भारत का 17 साल का शानदार रिकॉर्ड

भारत ने होलकर स्टेडियम में अभी तक खेले गए सभी वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. हालांकि, न्यूजीलैंड यहां पहली बार वनडे प्रारूप में मेजबान भारत के सामने होगा, लेकिन इस स्टेडियम का 17 साल पुराना रिकॉर्ड भारत के पक्ष में रहा है. भारतीय टीम इस मैदान पर 2006 से लेकर 2017 के बीच आयोजित सभी पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत का झंडा फहराते आई है और इस प्रारूप में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा चुकी है. ऐसे में यहां भारत का पलड़ा भारी है. वहीं मंगलवार को यहां खेले जाने वाले तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड टीम पिछली दो हार का कुछ हिसाब चुकता कर इस मैदान पर पहली बार जीत का स्वाद चखना चाहेगी.

दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल

गौरतलब है कि रायपुर में 21 जनवरी को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने न्यूजीलैंड को 108 रन पर ही समेट दिया था. जिससे भारतीय टीम ने आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक और शुभमन गिल के नाबाद 40 रन से 20.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था. इसी के साथ ही तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली.

Also Read: IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा तीसरा वनडे मैच, जानिए कैसी है पिच और मौसम का हाल

Exit mobile version