28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच Shubman Gill ने इस सुपरस्टार का लिया नाम, बताया क्यों हैं खास

IND vs NZ 3rd ODI Shubman Gill: शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 112 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने तीन मैचों की इस सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 360 रन बनाए. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड से नवाजा गया.

IND vs NZ 3rd ODI Shubman Gill: भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का शानदार फॉर्म जारी है. शुभमन गिल ने मंगलवार को इंदौर में खेले गये आखिरी वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 112 रनों की शानदार पारी खेलकर अपना चौथा वनडे शतक जड़ा. टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में मेहमान टीम को 90 रन से हराया. इसी के साथ भारत ने वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप किया. इंदौर वनडे मैच में गिल ने जैसे ही 112 रनों का आंकड़ा छुआ, उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के तीन मैचों की वनडे सीरीज में संयुक्त सर्वाधिक रन (360) बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. वहीं मैच के बाद जब शुभमन गिल से सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच चयन करने का मुश्किल सवाल पूछा गया तो उन्होंने बड़ा चौका देने वाला जवाब दिया.

विराट भाई से मैंने बहुत कुछ सीखा है: शुभमन

वहीं मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में जब शुभमन गिल से सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच चयन करने का मुश्किल सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता है कि विराट भाई क्योंकि…सचिन सर की वजह से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया क्योंकि मेरे पिता उनके बहुत बड़े फैन थे. जब वह रिटायर्ड हुए, तो मैं क्रिकेट को समझने के लिए बहुत छोटा था. जब मैं क्रिकेट को थोड़ा और समझने लगूंगा, तो मैं विराट भाई कहूंगा क्योंकि मैंने एक बल्लेबाज के रूप में उनसे बहुत कुछ सीखा है.’ बता दें कि 23 वर्षीय शुभमन वनडे प्रारूप में 73.76 औसत से रन बना रहे हैं और उनका हालिया फॉर्म टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है क्योंकि कुछ ही महीनों में भारत में वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है.

भारत ने न्यूजीलैंड को किया क्लीन स्वीप

मैच की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के तीन साल में पहले वनडे शतक के अलावा शुभमन गिल के आक्रामक शतक से भारत ने मंगलवार को यहां तीसरे और अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया, जिससे वह आइसीसी टीम रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया. भारत के 386 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम डेवोन कॉनवे की 100 गेंद में 12 चौकों और आठ छक्कों से करियर की सर्वश्रेष्ठ 138 रन की पारी और हेनरी निकोल्स (42) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 106 रन की साझेदारी के बावजूद 41.2 ओवर में 295 रन पर ढेर हो गयी.

Also Read: IND vs NZ T20: रांची के JSCA स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच, फैंस को टिकट के लिए करनी पड़ी कड़ी मशक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें