Ind vs Nz, 3rd Test, Mumbai: जडेजा का पंजा और कीवी निढाल, भारत को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य

Ind vs Nz: मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य है. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 176 रन पर ऑलआउट हो गई. स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए.

By Anant Narayan Shukla | November 3, 2024 10:07 AM

Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीसरे टेस्ट में पहली पारी में 28 रन से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में अपने सभी विकेट खोकर 176 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 147 रन की जरूरत है. भारत को ओपनर शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा से अच्छी पारी की उम्मीद होगी. पहली पारी में भारतीय टीम के मध्यक्रम में शुभमन गिल और ऋषभ पंत की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड से लीड ले पाया. शुभमन ने 90 रन तो पंत ने तेज तर्रार 59 रन बनाए.   

न्यूजीलैंड दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने संघर्ष करता नजर आया. कीवी पारी में विल यंग ने 51 रन बनाए. उनके अलावा अन्य कोई भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाया. भारतीय गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए. मैच के तीसरे दिन कल के नाबाद अजाज पटेल और रोर्रुके बैटिंग करने उतरे, लेकिन दिन के तीसरे ओवर में ही अजाज पटेल जडेजा के शिकार बने. जडेजा ने अपनी कल की बची तीन गेंदें फेंकी. उनके पांच विकेट पूरे करने के लिए कप्तान रोहित ने सुबह ही उन्हें गेंदबाजी के लिए बुला लिया. जडेजा ने 15 वीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने का अद्भुत कारनामा दोहराया. जडेजा ने इस मैच में 10 विकेट भी पूरे किए. इस मैच में अश्विन ने 3 विकेट लिए जबकि आाकाशदीप और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए. 

भारत को जीत के लिए 147 रन बनाने हैं और आज मैच का तीसरा दिन ही है. पूरी सीरीज में फ्लॉप रही भारतीय बैटिंग लाइन अप को इस मैच में अपना सम्मान बचाने का अच्छा मौका है. भारत तीन मैचों की सीरीज 2-0 पहले ही हार चुका है. इस मैच को जीतकर वह न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप से रोक सकती है. भारत में 1988 के बाद टेस्ट मैच जीतने वाले कीवी टीम ने क्रिकेट इतिहास में भारत में पहली बार सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया. भारत के पास ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से पहले आत्मविश्वास वापस पाने का अच्छा मौका है और वह इसे नहीं गंवाना चाहेगा.

Next Article

Exit mobile version