Ind vs Nz, 3rd Test, Mumbai: पद, प्रतिष्ठा और सम्मान, तीसरे टेस्ट में सब दांव पर
Ind vs Nz: दो टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड से हार के बाद भारतीय टीम मुकाबले के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंच गई है. भारतीय टीम की तैयारी के बारे में कोच गंभीर ने कुछ बातें रखी हैं. भारतीय टीम की समस्या और चिंता क्या है और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए कैसी रणनीति काम करेगी. मुंबई टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा.
Ind vs Nz: शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में भारत का लक्ष्य अपनी प्रतिष्ठा बचाना होगा. भारतीय टीम को घरेलू धरती पर पहले इस तरह की परिस्थितियों का सामना नहीं करना पड़ा. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा और उसने पिछले 12 वर्षों में पहली बार घरेलू धरती पर श्रृंखला गंवाई. 7 दशकों के अंतर्रा्ष्ट्रीय क्रिकेट के उद्भव के बाद पहली बार भारत में सीरीज जीतने न्यूजीलैंड टीम को क्लीन स्वीप करने से रोकना होगा. भारत की हार के अनेक कारण हो सकते हैं, लेकिन इनमें से भारत का स्पिनर्स को मदद पहुंचाने वाली पिच तैयार करने का दांव भी उल्टा पड़ गया.
भारतीय टीम ने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अच्छी वापसी की थी लेकिन भारतीय बल्लेबाज पहले मैच में तेज गेंदबाजों के सामने पस्त हो गए थे. मैट हेनरी और विल ओर्रुरके ने भारत की पूरी पारी 46 रन पर ढहा दी. दूसरे मैच में भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के सामने नहीं चल पाए और न्यूजीलैंड के 259 रन के जवाब में सैंटनर के सामने सरेंडर कर दिया. भारत 156 रन पर ही ऑलआउट हो गया था. भारत ने अभी तक चार में से तीन पारियों में 46, 156 और 245 रन बनाए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस सीरीज में अब तक पूरी तरह निराश किया है.
यह भी पढ़ें: Ben Stokes: इंग्लैंड के कप्तान के घर चोरी, ट्वीट करके दिखाई तसवीर
बुमराह हो सकते हैं तीसरे टेस्ट से बाहर
भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले कहा, “मैं यह नहीं कह रहा हूं कि जो कुछ हुआ वह आहत करने वाला है. हमें इस बात का कष्ट होना चाहिए और यही कष्ट हमें बेहतर बनाएगा. मुझे पूरा विश्वास है कि इससे युवा खिलाड़ियों को बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद मिलेगी.” भारत के लिए रोहित, कोहली, अश्विन और जडेजा का अभी तक श्रृंखला में लचर प्रदर्शन चिंता का विषय है. वानखेड़े स्टेडियम की पिच से भी स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है और ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को एक और कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा.हालांकि इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार तीसरे मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. उन्होने बुधवार को नेट्स पर ज्यादा देर अभ्यास नहीं किया और काफी कम गेदबाजी की. इस बात हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा वो सीनियर खिलाड़ी हैं और उन्हें पता है, कि कितनी तैयारी करनी है. गेंदबाजी कोच ने अभिषेक नायर ने भी कहा कि उन्होंने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन वे हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं और हमें इस वर्कलोड का भी अंदाजा है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है, कि बुमराह दीपावली पर अपने घर अहमदाबाद लौट गए हैं. उन्हें थोड़ा आराम की भी जरूरत है.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की कठिन डगर
भारतीय टीम को अभी छह टेस्ट मैच खेलने हैं और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए उसे इनमें से कम से कम चार मैच जीतना होगा. पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजों को खेलने के कौशल की कलई खुल गई. यही वजह है की टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के अभ्यास के लिए धीमी गति के 20 गेंदबाजों को बुलाया तथा वैकल्पिक अभ्यास सत्र रद्द कर दिया. अगले साल जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने के लिए भारत को वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. भारत को इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यह सीरीज भारत के लिए बिल्कुल आसान नहीं रहने वाली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रिटेंशन करने का आखिरी दिन, धोनी हुए अनकैप्ड, लेकिन कैसे? कैप्ड और अनकैप्ड का पूरा विश्लेषण
तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, वाशिंगटन सुंदर.
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, रचिन रवींद्र, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), एजाज पटेल, मैट हेनरी, टिम साउथी, विलियम ओ’रुरके, जैकब डफी.
*भाषा के इनपुट के साथ