IND vs NZ: टीम इंडिया में द्रविड़-रोहित युग की शुरुआत, पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘दीवार’ ने कह दी बड़ी बात
17 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से पहले रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपना पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया और खिलाड़ियों को लेकर अपनी योजना के बारे में बताया.
India vs New Zealand, 1st T20I न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया नये कप्तान और कोच के साथ मैदान पर उतरेगी. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हिटमैन और दीवार की जोड़ी के साथ भारतीय क्रिकेट में नये युग की शुरुआत होगी.
17 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले से पहले रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपना पहला प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया और खिलाड़ियों को लेकर अपनी योजना के बारे में बताया.
द्रविड़ ने बताया कि अभी उनकी एक-एक खिलाड़ियों के साथ बात नहीं हुई है, हालांकि रोहित और विराट कोहली के साथ उनकी बात हुई है. उन्होंने बताया उनका फोकस किसी एक फॉर्मेट पर नहीं है, बल्कि हर फॉर्मेट में वो ध्यान देंगे और हर रोज सुधार के साथ आगे बढ़ेंगे.
खिलाड़ियों के वर्कलोड को लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा, खिलाड़ी मशीन नहीं हैं, जो उनसे लगातार काम लिया जा सके. खिलाड़ियों को भी आराम की जरूरत है. उन्होंने कहा, बतौर कोच उनका सबसे बड़ा काम वर्कलोड मैनेजमेंट पर होगा. उन्होंने कहा, खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत फिट होना होगा, तभी बड़े टूर्नामेंट में हर सीनियर खिलाड़ी मौजूद रहे.
राहुल द्रविड़ ने जूनियर और सीनियर टीम को कोचिंग देने के सवाल पर कहा, दोनों अलग-अलग चीजें हैं. कोचिंग का तरीका अलग होता है. हर चीजें जो अंडर 19 में हैं, वो यहां नहीं हो सकती. उन्होंने कहा, पहले खिलाड़ियों को समझेंगे, तभी उनसे अच्छा निकाल पायेंगे.