Loading election data...

IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में किया गया बड़ा बदलाव, द्रविड़ की जगह लक्ष्मण होंगे कोच

वीवीएस लक्ष्मण को न्यूजीलैंड के आगामी दौरे पर भारतीय टीम का मुख्य कोच निक्युत किया गया है. राहुल द्रविड़ की अगुआई वाले कोचिंग स्टाफ को टी20 विश्व कप के बाद आराम दिया गया है. वहीं कई सीनियर खिलाड़ियों को भी ब्रेक दिया गया है.

By Sanjeet Kumar | November 11, 2022 11:31 AM
an image

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वहीं अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी. जिसके लिए टीम में बड़ा बदलाव किया जाएगा. दरअसल, न्यूजीलैंड दौरे के लिए राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. वहीं कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

वीवीएस लक्ष्मण होंगे भारत के मुख्य कोच

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण न्यूजीलैंड के आगामी दौरे पर भारतीय टीम के कार्यवाहक मुख्य कोच होंगे. राहुल द्रविड़ की अगुआई वाले कोचिंग स्टाफ को टी20 विश्व कप के बाद ब्रेक दिया गया है. यह पहली बार नहीं है जब लक्ष्मण को भारतीय टीम में यह जिम्मेदारी दी गयी है. इससे पहले लक्ष्मन ने जिम्बाब्वे और आयरलैंड के दौरे तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे घरेलू श्रृंखला के दौरान भी टीम को कोचिंग दी थी. इसके अलावा सीनियर खिलाड़ी जैसे कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन को दौरे पर आराम दिया गया है.

Also Read: T20 World Cup 2022 Final: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगा फाइनल मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच
T20 में हार्दिक पांड्या और ODI में शिखर धवन करेंगे कप्तानी

भारतीय टीम 18 से 30 नवंबर तक न्यूजीलैंड दौरे पर रहेगी. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 मैच खेलने हैं जिसमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे शामिल हैं. आल राउंडर हार्दिक पंड्या टी20 श्रृंखला में टीम की अगुआई करेंगे जबकि अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वनडे टीम के कप्तान होंगे. वहीं कप्तान रोहित बांग्लादेश दौरे में वापसी करेंगे. कोहली और अश्विन भी बांग्लादेश दौरे के लिये टीम में वापसी करेंगे जिसमें भारत तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगा. यह दौरा 4 दिसंबर शुरू होगा.

भारत vs न्यूजीलैंड शेड्यूल

पहला T20I – 18 नवंबर को वेलिंग्टन में

दूसरा T20I – 20 नवंबर को माउंट मॉन्गनुई में

तीसरा T20I – 22 नवंबर को नैपियर में

पहला ODI – 25 नवंबर को ऑकलैंड में

दूसरा ODI – 27 नवंबर को हेमिल्टन में

तीसरा ODI – 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में

Exit mobile version