19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: देखें भारत और न्यूजीलैंड का पूरा शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स, जानें टीम और जो आपको जानना चाहिए

श्रीलंका के खिलाफ किला फतह करने के बाद साल 2023 का भारत का अगला लक्ष्य न्यूजीलैंड है. न्यूजीलैंड के साथ भारत का मुकाबला 18 जनवरी को पहले वनडे से शुरू होगा. न्यूजीलैंड को भारत में तीन वनडे और उसके बाद तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत के बाद जोश से भरी होगी.

टीम इंडिया ने मौजूदा एशिया कप चैंपियन श्रीलंका को टी20 और वनडे दोनों में हराकर नये साल की शानदार शुरुआत की. पचास ओवर के प्रारूप में श्रीलंका के खिलाफ व्हाइटवॉश करने के बाद भारत अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा. न्यूजीलैंड को इसी महीने भारत का दौरा करना है और यहां उसे मेहमान टीम के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं.

18 जनवरी से शुरू हो रहा है न्यूजीलैंड का भारत दौरा

न्यूजीलैंड का भारत दौरा 18 जनवरी से शुरू होने वाला है. हार्दिक पांड्या कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. दूसरी ओर, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. दूसरी ओर, एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ उनके ही घर में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद कीवी टीम सीरीज में आगे बढ़ना चाहेगी. लेकिन भारतीय टीम से उसे कड़ी टक्कर मिलेगी.

लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी20 मुकाबले और वनडे मुकाबले भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किये जायेंगे. मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर की जायेगी. मैच की लाइव कमेंट्री आप prabhatkhabar.com के लाइव सेक्शन में देख पायेंगे.

Also Read: विराट कोहली बना सकते हैं 100 इंटरनेशनल शतक, सुनील गावस्कर ने क्रिकेटर को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी
पूरा शेड्यूल

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज

पहला वनडे – 18 जनवरी – हैदराबाद.

दूसरा वनडे – 21 जनवरी – रायपुर.

तीसरा वनडे – 24 जनवरी – इंदौर.

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज

पहला टी20 – 27 जनवरी – रांची.

दूसरा टी 20 – 29 जनवरी – लखनऊ.

तीसरा टी20 – 01 फरवरी – अहमदाबाद.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत की वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड की वनडे टीम : टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी

भारत की T20I टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.

न्यूजीलैंड की T20I टीम : मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें