14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: दूसरे टी20 में ईशान और हुड्डा को दिखाना होगा जलवा, भारत के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति

India vs New Zealand T20 Series: हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया रांची में पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के स्पिन जाल में फंस गई थी और उसे 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं अब भारत को सीरीज में बने रहने के लिए दूसरे मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.

IND vs NZ T20 Series: रांची में खेले गये पहले टी20 में टीम इंडिया को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए भारत को 177 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. वहीं भारत को अब इस सीरीज में बने रहने के लिए रविवार (29 जनवरी) को लखनऊ में होने वाले दूसरे मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.

पहले टी20 में दिखी भारतीय गेंदबाजों की कमजोरी

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया रांची में पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड के स्पिन जाल में फंस गई थी और उसे 21 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों की कमजोरी भी सामने आई क्योंकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने रन लुटाकर टीम को दबाव में डाला. मलिक ने जहां अपने एक ओवर में 16 रन दिए उन्हें अर्शदीप ने पारी के अंतिम ओवर में 27 रन लुटाए. इससे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम पर दबाव बन गया. अर्शदीप का आखिरी ओवर आखिर में मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 रन पर 3 विकेट गंवा दिए.

ईशान और हुड्डा की फॉर्म बड़ी चिंता

कप्तान पंड्या इसके बावजूद तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को पदार्पण का मौका देंगे इसकी संभावना कम लगती है. वह संभवत: अर्शदीप को वापसी का मौका दे सकते हैं. शुभमन गिल वनडे में बेहतरीन फॉर्म में थे लेकिन टी20 में वह इसे बरकरार नहीं रख पाए. उन्होंने अब तक केवल चार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं और उन्हें आगे मौका दिया जाना तय है लेकिन टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता ईशान किशन और दीपक हुड्डा की फॉर्म है. पहले मैच में हार के बावजूद भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन सकारात्मक पहलू रहा. उन्होंने किफायती गेंदबाजी करने के अलावा छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 50 रन भी बनाए.

Also Read: IND vs NZ T20: रांची में फ्लॉप भारतीय टॉप ऑर्डर, अर्शदीप ने लुटाये रन, यहां जानें भारत की हार के 5 बड़े कारण
भारतीय टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, पृथ्वी साव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.

न्यूजीलैंड टीम

मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, डेन क्लीवर (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, माइकल रिपन, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, जैकब डफी , हेनरी शिपले और बेन लिस्टर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें