भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में 21 नवंबर को खेला जाना है. मैच के लिए स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. दोनों टीमें रांची से कोलकाता पहुंच चुकी हैं.
पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री और क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे टी20 मुकाबले को लेकर ईडन गार्डन तैयार है. उन्होंने मैच देखने आने वाले लोगों से अपील की है कि वो कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें. उन्होंने बताया मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. टिकट की काफी डिमांड है.
Also Read: IND vs NZ 3rd T20I: ‘क्लीन स्वीप’ की तैयारी में टीम इंडिया, कप्तान ने टीम में बदलाव के दिये संकेत
West Bengal | Preparations underway at Eden Gardens stadium in Kolkata ahead of the T20 cricket match b/w India & New Zealand
"I request everyone to follow covid appropriate behavior. Ppl are happy for the match & there's a huge demand for tickets," says state min Manoj Tiwary pic.twitter.com/97x8wtDjTw
— ANI (@ANI) November 20, 2021
मैच को लेकर कर्फ्यू में दी गयी ढील
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए नाइट कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा कर दी है.
In view of #INDvNZ T20 match at Eden Gardens, Kolkata on Nov 21, restrictions relating to movement of people & vehicles b/w 11 PM-5 AM shall be relaxed for 2 hrs from 11 PM of Nov 21 to 1 AM of Nov 22 for spectators, players, match officials &others associated with match: WB Govt
— ANI (@ANI) November 20, 2021
सरकार की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि कर्फ्यू में दो घंटे की ढील दी जाएगी. 21 नवंबर रात 11 बजे से 22 नवंबर सुबह 1 बजे तक लोग की आवाजाही पर रोक नहीं होगी. मालूम हो कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंगाल में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. जिसमें रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है.
न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच जीतने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा अपने आक्रामक तेवर नहीं छोड़ेंगे. टीम इंडिया की नजर न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने पर होगी. विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद शृंखला को जीतने से भारत के जख्मों पर मरहम लगेगा.
दूसरी ओर विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से दो सप्ताह के भीतर पांच मैच खेलने वाली न्यूजीलैंड टीम के लिये यह मैच औपचारिकता मात्र है. जयपुर और रांची में जीतने के बाद भारतीय टीम शृंखला अपने नाम कर चुकी है लेकिन ‘क्लीन स्वीप’ करने के लिये ईडन गार्डन से बेहतर जगह नहीं हो सकती.
बतौर टी20 कप्तान रोहित की यह पहली शृंखला है जिसमें पहले दोनों टॉस उन्होंने जीते. इससे हालात का फायदा उठाने में मदद मिली और गेंदबाजों तथा बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा. रोहित ने ईडन गार्डन पर ही वनडे क्रिकेट में 264 रन बनाये थे और यहीं पर कप्तान के तौर पर पहली शृंखला 3-0 से जीतना उनके लिये सोने पे सुहागा होगा.