IND vs NZ : टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर फूटा फैंस का गुस्सा, IPL बैन की उठी मांग, निशाने पर कोहली और धोनी
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 110 रन ही बना पायी. टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को ऐसे समझा जा सकता है कि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 26 रन बनाकर टॉप स्कोरर बने.
India vs New Zealand टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. इधर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज हो गये और कप्तान विराट कोहली, मेंटोर धोनी सहित पूरी टीम को निशाना बनाया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 110 रन ही बना पायी. टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को ऐसे समझा जा सकता है कि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 26 रन बनाकर टॉप स्कोरर बने.
https://twitter.com/ashutosh_sri8/status/1454832987095195651
Fans trolling #ViratKohli & #Hitman for poor performance
Meanwhile Mentor Singh Dhoni :- pic.twitter.com/xQx6nVQuh4
— CUagain (@RECinaction) October 31, 2021
भारत के बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेले और अपना विकेट न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को तोहफे में दे दिया. भारत के अधिकांश बल्लेबाज डीप में आसान कैच देकर आउट हुए. भारतीय पारी में 54 डॉट गेंदें रही यानी कुल नौ ओवरों में रन ही नहीं बने.
https://twitter.com/PrasoonRajpoot/status/1454834227833229314
टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर लगातार विराट कोहली, मेंटोर धोनी ट्रेंड कर रहा है. फैंस का गुस्सा बीसीसीआई पर भी फूटा और टीम के खराब प्रदर्शन के लिए बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया.
https://twitter.com/sandeep57081659/status/1454838873448595457
आईपीएल बैन की उठी मांग
भारत के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर आईपीएल को बैन करने की मांग उठने लगी. ट्विटर पर #BanIPL ट्रेंड करने लगा.
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ईशान किशन और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की. ईशान किशन 4 रन बनाकर आउट हुए. जबकि केएल राहुल 18 रन बनाकर आउट हो गये. रोहित शर्मा 14, विराट कोहली 9, पंत 12, हार्दिक पांड्या 23, जडेजा 26, शार्दुल ठाकुर 0 पर आउट हुए.