23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की एक गलती पड़ी भारी, पूर्व क्रिकेटर ने प्लेइंग XI पर उठाए सवाल

IND vs NZ: भारत को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के कुछ फैसलों पर सवाल उठने लगे हैं. भारत पहली पारी में 46 रन पर आउट हो गया और गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं रही.

IND vs NZ: भारत को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पहली पारी में 46 रन पर सिमटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में वापसी की, लेकिन मेहमान टीम के खिलाफ केवल 106 रनों की बढ़त हासिल कर पाई. देखा जाए तो भारत की गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं लगी. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 402 रन बना और दूसरी पारी में केवल दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी को लगता है कि गौतम गंभीर और रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज आकाश दीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं कर गलती की है.

IND vs NZ: मनोज तिवारी ने की इस गेंदबाज की वकालत

मनोज तिवारी ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन को गलत चुना था और तेज गेंदबाज आकाश दीप को बाहर करने का फैसला गलत था. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा फैसला था जो आकाश दीप के आत्मविश्वास को प्रभावित कर सकता था. क्रिकबज यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए तिवारी ने कहा, “आकाश दीप के आत्मविश्वास को तब बड़ा झटका लगा होगा जब उन्हें पता चला कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.”

Mohammed Shami ने दूर कर दी रोहित शर्मा की टेंशन, अपनी फिटनेस पर कह दी बड़ी बात

Ind vs Nz: भारत मैच कहां हारा, आकाश चोपड़ा ने रोहित के निर्णय पर उठाया सवाल

IND vs NZ: बांग्लादेश के खिलाफ आकाश दीप का शानदार प्रदर्शन

तिवारी ने कहा, “बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा और उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर रहा होगा. पहले दिन की परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें यह जानकर झटका लगा होगा कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है.” तिवारी ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए चिंताजनक आंकड़े की ओर इशारा करते हुए कहा कि शायद उन्हें एक या दो मैचों के लिए आराम दिया जाना चाहिए. तिवारी ने कहा, “सिराज ने इस साल टेस्ट मैचों की दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं लिया है. यह निराशाजनक है. उन्हें कुछ मैचों के लिए आराम दिया जाना चाहिए, ताकि उन्हें अपने खेल, अपनी रिलीज और अपने क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने का समय मिल सके.”

17101 Pti10 17 2024 000261A 1
Bengaluru: Rohit Sharma takes a successful DRS review for the wicket of Tom Latham

IND vs NZ: कप्तान ने पिच को गलत पढ़ा

तिवारी ने कहा कि रोहित ने पिच को गलत तरीके से पढ़ने की बात स्वीकार की है, लेकिन उन्हें कोच गौतम गंभीर से बेहतर मार्गदर्शन लेना चाहिए था. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया कि उन्होंने पिच को गलत तरीके से पढ़ा, जिसके परिणामस्वरूप गलत प्लेइंग इलेवन चुनी और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. तिवारी ने कहा, “अच्छे कप्तान भी गलतियां करते हैं, क्योंकि आपके दिमाग में कई चीजें चलती रहती हैं. यहां, निरंतर मार्गदर्शन देने में कोच की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों नहीं हुआ.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें