16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी को थमाई विनिंग ट्रॉफी, सीरीज में नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौका

IND vs NZ Hardik Pandya: टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से टी20 सीरीज जीतने के बाद वीनींग ट्रॉफी पृथ्वी शॉ को सौंपी. हालांकि उन्हें सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.

IND vs NZ Hardik Pandya: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 168 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए अगले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम किया. वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने सीरीज जीतने के बाद एक भी मैच नहीं खेलने वाले युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को वीनींग ट्रॉफी सौंप दी. जिसके बाद पृथ्वी शॉ बेहद खुश नजर आए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बेहद खुश नजर आए पृथ्वी शॉ

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ ने करीब दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी, हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उनकी जगह ईशान किशन को जगह दी गई जो तीनों मैच में फ्लॉप रहे. सीरीज में मौका न मिलने से शॉ थोड़े निराश जरूर हुए होंगे, लेकिन मैच के बाद आखिरकार उनके चेहरे पर खुशी नजर आई. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने हार्दिक पांड्या को ट्रॉफी थमाई. इसके बाद कप्तान पांड्या ट्रॉफी लेकर टीम के पास दौड़े और जाते ही पृथ्वी शॉ को ट्रॉफी थमा दी. ट्रॉफी पाकर शॉ बेहद खुश नजर आए. जिसके बाद ट्रॉफी के साथ उन्होंने शानदार रिएक्शन देकर तस्वीरें भी खिंचवाईं.


टीम इंडिया कीवीयों को चटाई धूल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 168 रनों से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए शुभमन गिल ने 126 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 44 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 66 रनों पर ही ढेर हो गई. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक चार विकेट झटके. जबकि अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 सफलताएं मिली.

Also Read: IND vs NZ: टी20 में सबसे बड़े स्कोर के बाद Shubman Gill ने दिया बड़ा बयान, कहा-‘हार्दिक भाई ने मुझसे कहा था..’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें