IND vs NZ U-19: न्यूजीलैंड ने जीत टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी भारतीय टीम

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-6 स्टेज का पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार, 30 जनवरी को ब्लोमफोंटेन में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं न्यूजीलैंड ने तीन बदलाव किए है.

By Vaibhaw Vikram | January 30, 2024 2:04 PM

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर-6 स्टेज का पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार, 30 जनवरी को ब्लोमफोंटेन में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं न्यूजीलैंड ने तीन बदलाव किए है. ग्रुप-4 से 3-3 टीमें सुपर-6 में पहुंची हैं. ग्रुप ए से भारत, बांग्लादेश और आयरलैंड ने जगह बनाई है. ग्रुप बी से साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने जगह बनाई है. ग्रुप सी से ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और जिम्बाब्वे ने जगह बनाई. ग्रुप डी से पाकिस्तान,न्यूजीलैंड और नेपाल ने जगह बनाई. 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. हर टीम दो-दो मैच खेलेगी. भारत को न्यूजीलैंड के अलावा नेपाल से खेलना है. दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

Also Read: जानें क्या है ICC Code of Conduct और इसका कब किया जाता है प्रयोग
U19 World Cup 2024: न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

जेम्स नेल्सन, टॉम जोन्स, स्नेहिथ रेड्डी, लाचलान स्टैकपोल, ऑस्कर जैक्सन (कप्तान), ओलिवर तेवतिया, जैक कमिंग, एलेक्स थॉम्पसन (विकेटकीप), इवाल्ड श्रेडर, रयान त्सोर्गस, मेसन क्लार्क.

U19 World Cup 2024: भारत की प्लेइंग 11

आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे.

Also Read: क्रिकेट के अलावा इस खेल के भी दीवाने हैं MS Dhoni, चाहर ने किया खुलासा
IND vs NZ Under 19 Super 6: पिच रिपोर्ट

ब्लोमफोंटेन में मैंगौंग ओवल की क्रिकेट पिच एक संतुलित खेल प्रदान करती है. इस पिच की मदद बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों  को मिलता है. वनडे मुकाबले में इस पिच पर सम्मानजनक स्कोर बनते हैं. इस पिच पर औसत स्कोर 248 है. वहीं, यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 25 में से 15 मैच जीते हैं. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का जीत का पलड़ा भारी रहा है.

यहां मुफ्त में देख सकते हैं ये मुकाबला

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले पहले सुपर सिक्स राउंड के मुकाबले को आप डिज्नी+हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम देख सकेंगे. इसके अलावा आप इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी देख सकेंगे.

Also Read: ‘ऐसा लगा मेरा अंतिम समय आ गया’, ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट की घटना पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
भारत अंडर-19 टीम

उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी

न्यूजीलैंड अंडर-19 टीम

ऑस्कर जैक्सन (कप्तान), मेसन क्लार्क, सैम क्लोड, ज़ैक कमिंग, रहमान हेकमत, टॉम जोन्स, जेम्स नेल्सन, स्नेहिथ रेड्डी, मैट रोवे, इवाल्ड श्रेडर, लाचलान स्टैकपोल, ओलिवर तेवतिया, एलेक्स थॉम्पसन, रयान त्सोर्गस , ल्यूक वॉटसन

Also Read: रवींद्र जडेजा की चोट पर चीफ कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा अपडेट, जानें कब करेंगे मैदान पर वापसी

Next Article

Exit mobile version