Ind vs Nz: फिर ढेर हुए सूरमा, 31 रन पर 5 विकेट गिरे, भारत पर क्लीन स्वीप का खतरा
Ind vs Nz: तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला है. भारत की बैटिंग लाइन अप ने पूरी तरह सरेंडर करते हुए 31 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए. अजाज पटेल ने कल शाम को ही इस बारे में चेताया था और आज कहर ढाते हुए फटाफट तीन विकेट निकाल दिए हैं.
Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी का शीर्ष क्रम केवल लड़खड़ाया नहीं अपितु रेंग रहा है. ऐसा लगता है, जैसे वह अभी क्रिकेट का ककहरा सीख रहा हो. कप्तान रोहित और विराट ने अपने रिकॉर्ड्स पर तो ऐसा दाग लगाना सुनिश्चित किया है, कि सुनहरे अक्षरों से लिखी उनकी पारियां कराह रही हैं. अपनी कप्तानी में अभी इसी साल टी20 विश्वकप जिताने वाले रोहित शर्मा बल्लेबाजी में पूरी तरह विफल रहे है.
इस सीरीज में रोहित ने पहले टेस्ट में 13, 52 दूसरे मैच में 0,8 और तीसरे टेस्ट में 18 और अब इस पारी में 11 रन बनाए. जबकि कोहली ने पहले टेस्ट में 0, 70, दूसरे मैच में 1, 17 और तीसरे टेस्ट में 4 और इस पारी में मात्र 1 रन बनाए. भारत के दोनों ही स्टार बल्लेबाजों ने अपनी साख पर तो बट्टा लगाया ही भारत ने अपने घर में 12 साल बाद कोई सीरीज गंवाई. इतना ही नहीं 36 साल बाद न्यूजीलैंड से कोई टेस्ट मैच गंवाया और तो और भारत में पहली बार कोई कीवी टीम सीरीज जीतने में कामयाब रही.
इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन लाल मिट्टी की इस पिच पर दूसरी पारी उनके काल के समान लग रही है. एक समय पर भारत ने 31 रन पर ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. यशस्वी, रोहित, विराट, शुभमन और सरफराज सभी सितारे पवेलियन में अपनी कुर्सी पर लौट चुके हैं. भारत के लिए ऋषभ पंत ही क्रीज पर जूझते नजर आ रहे है. ऋषभ का साथ देने के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड के लिए ट्रंप कार्ड अजाज पटेल अपनी गेंदों से कहर ढाते नजर आ रहे हैं. भारत के लिए यहां से जीत एक दूर की कौड़ी ही नजर आ रही है. लेकिन जज्बे से ही जीत मिलती है, ऐसे में अब सारा दारोमदार किस्मत और साहस पर ही दिख रहा है. फिलहाल भारत को जीत के लिए 100 रनों की जरूरत है और उसके पास 5 विकेट शेष हैं.