Ind vs Nz: भारतीय टेस्ट क्रिकेट में तबाही, न्यूजीलैंड ने किया क्लीन स्वीप
Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच भी भारत हार गया. भारत की पूरी टीम 147 रन का लक्ष्य भी नहीं प्राप्त कर सकी. न्यूजीलैंड ने भारत को 25 रन से हरा दिया.
Ind vs Nz: भारतीय बल्लेबाजी क्रम का निराशाजनक प्रदर्शन लगातार जारी है. तीसरे टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबीजी का शीर्ष क्रम बिखर गया. कप्तान रोहित ने 11 रन बनाए तो विराट, शुभमन और सरफराज ने मात्र 1-1 रन का योगदान दिया. इस भारतीय पारी में एकमात्र ऋषभ पंत ही जज्बे के साथ लड़े. ऋषभ ने आक्रामक पारी खेलते हुए 57 गेंद में 64 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर ने 12 रन बनाए. भारत के 8 बल्लेबाज तो दहाई अंकों तक भी नहीं पहुंचे. भारत ने एक समय पर 29 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन उसके बाद ऋषभ ने पारी को संभालते हुए भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचाया.
ऋषभ ने 64 रनों की पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया. भारत की पूरी पारी मात्र 121 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. भारत ने 121 के स्कोर पर ही अपने अंतिम तीनों विकेट गंवा दिए. ऋषभ की संघर्षपूर्ण पारी में उनका साथ देने के लिए कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका. भारत की पारी ढहाने में अजाज पटेल ने अहम किरदार निभाया. अजाज पटेल ने 14.1 ओवर में 57 रन देकर 6 विकेट लिए. ग्लेन फिलिप्स ने 3 विकेट लिए.
आज सुबह मैच की शुरुआत हुई तो मात्र तीन रन जोड़कर ही न्यूजीलैंड की पारी समाप्त हो गई. न्यूजीलैंड ने 174 रन बनाकर पारी समाप्त की. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की ओर से विल यंग ने सर्वाधिक 51 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 28 रन की लीड ली थी. जिसका कोई विशेष फायदा भारतीय टीम नहीं उठा पाई. भारत को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन शीर्ष क्रम के बिखरने की वजह से भारत मात्र 121 रन पर ही ऑल आउट हो गया.