25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs Nz: विश्वकप विजेता को भारत ने किया पस्त, महिला क्रिकेट टीम ने किया सीरीज पर कब्जा

Ind vs Nz: स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के रिकॉर्ड शतक की बदौलत भारत ने आखिरी एकदिवसीय जीत लिया. सीरीज में 1-1 से बराबरी के बाद अंतिम निर्णायक मैच में भारतीय ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. कप्तान हरमनप्रीत ने विश्वकप में निराशाजनक सफर के बाद सुखद जीत का स्वाद चखा.

Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच जीत कर भारत ने जीत कर सीरीज पर कब्जा कर लिया. भारत ने पहला मैच जीतने के बाद दूसरा मैच गंवा दिया था. इस मैच में न्यूजीलैड के 232 रन के जवाब में स्मृति मंधाना की शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 236 रन बनाकर मैच जीता. कप्तान हरमनप्रीत ने भी 59 रन बनाकर जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भारत ने 45.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया.

न्यूजीलैंड की लुढ़कती पारी में हैलीडे का अर्द्धशतक

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके जल्दी लग गए. 36 रन पर ही उसके तीन विकेट गिर गए. ब्रुक हैलीडे की 96 गेंदों में 86 रन की पारी ने कीवी टीम को स्थिरता दी. हैलीडे ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. पिछले मैच की स्टार रहीं कप्तान सोफी डिवाइन इस बार नाकाम रहीं. जॉर्जिया प्लिमर और इजी गेट्स ने क्रमशः 39 और 25 रन बनाए. अंतिम में ली ताहुहू ने कुछ तेज हाथ दिखाते हुए 14 गेंद में 24 रन बनाए और कीवी पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड पूरे ओवर नहीं खेल पाया और 49.5 ओवर में 232 रन पर ऑलआउट हो गया. भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने कंजूसी भरी गेदबाजी करते हुए 10 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए. सीरीज में डेब्यू करने वाली प्रिया मिश्रा ने 2 विकेट लिए. कीवी पारी में तीन बल्लेबाज रन आउट हो गए.   

यह भी पढ़ें: भारत से हार ने मेरा कैरियर खत्म कर दिया, संन्यास के बाद बोला ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी

भारत की दमदार बल्लेबाजी

233 के स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा जल्द ही आउट हो गईं. लेकिन दूसरे छोर पर खड़ी ओपनर स्मृति मंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी की. मंधाना का साथ देने उतरी यस्तिका भाटिया ने 35 रन बनाकर भारतीय पारी की जीत की नींव तैयार कर दी. स्मृति ने इस पारी में अपना आठवां शतक पूरा किया. यस्तिका भाटिया का 92 रन पर विकेट गिरने के बाद कप्तान हरमनप्रीत क्रीज पर उतरीं और स्मृति के साथ 117 रन की मैच जिताऊ साझेदारी की. हरमनप्रीत 59 रन बनाकर नाबाद रहीं. भारतीय पारी में जेमिमी रोड्रिग्स ने 18 गेंद में 22 रन बनाए. भारतीय पारी में एक भी छक्का नहीं लगा. कप्तान सोफी डिवाइन की गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत ने चौका लगाकर भारत को सीरीज जिता दी. भारत ने 45.2 ओवर में ही 236 रन बनाकर मैच जीता. न्यूजीलैंड की तरफ से हन्नाह रोवे ने 2 विकेट लिए.

भारत की तरफ से बैटिंग और बॉलिंग में ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया. न्यूजीलैंड टीम इससे पहले टी20 विश्वकप जीतकर भारत में सीरीज खेलने उतरी थी. विश्वकप के ग्रुप स्टेज में ही भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार की वजह से ही सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई थी. न्यूजीलैंड ने फाइनल में द. अफ्रीका को हराकर विश्वकप जीता था. न्यूजीलैड की महिला टीम ने पहली बार विश्वकप जीता है. सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम आने वाले दिसंबर माह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निकलेगी, जहां उसे 3 एकदिवसीय मैच खेलने हैं. सीरीज का पहला मैच 5 दिसंबर से होगा.

यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, भारत ने जीती सीरीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें