Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच शुक्रवार से खेला जाएगा. दीपावली के बाद 1 नवंबर से शुरू हो तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को चेक कर सकती है. लेकिन न्यूजीलैंड के लिए शुभ सूचना मिलने में अभी देर है. न्यूजीलैंड के चोटिल कप्तान केन विलियम्सन अभी अपनी चोट से नहीं उबर पाए हैं. केन को श्रीलंका दौरे पर ग्रोइन इंजरी हो गई थी. उनके दूसरे टेस्ट से पहले थोड़ा ठीक होने की खबर आई थी, लेकिन वे मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए थे. 34 वर्षीय केन बंगलुरू और पुणे दोनों ही टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे. उनकी अनुपस्थिति में टॉम लाथम ने अपनी कप्तानी में इतिहास रचते हुए, कीवी टीम को भारत में 36 साल बाद न सिर्फ टेस्ट मैच में जीत दिलाई, बल्कि पहली बार कोई टेस्ट सीरीज भी जीतने में कामयाब रहे.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने विलियम्सन की चोट पर अपडेट देते हुए कहा, कि केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला पर ध्यान देंगे और तब तक उनके फिट होने की प्रबल संभावना है. सतर्कता बरतते हुए केन मुंबई में तीसरे टेस्ट के लिए भारत की यात्रा नहीं करेंगे. जिसके तहत विलियमसन 28 नवंबर को क्राइस्ट चर्च के हेगले ओवल में शुरू होने वाले पहले इंग्लैंड टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड में अपनी कमर की चोट को सही करने पर फोकस करेंगे.
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियमसन ने अच्छी प्रगति की है, लेकिन सतर्क दृष्टिकोण से उन्हें इंग्लैंड श्रृंखला के लिए पूरी तरह से फिट होने का समय मिलेगा. केन लगातार अच्छे संकेत दिखा रहा है, परिस्थितियां आशाजनक दिख रही हैं, हमें लगता है कि केन के लिए सबसे बेहतर होगा कि वे न्यूजीलैंड में ही रहें और अपने चोट के रीहैबिलिटेशन के अंतिम भाग पर ध्यान केंद्रित करें. इंग्लैंड सीरीज में अभी एक महीना बाकी है इसलिए अभी सतर्क रुख अपनाने से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि वह क्राइस्टचर्च में पहले टेस्ट के लिए तैयार हैं.
भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच जीतकर टॉम लाथम ने इतिहास रच दिया है. 12 साल बाद अपने घर में कोई सीरीज हारने वाली भारतीय टीम के लिए तीसरा मैच जीतना आवश्यक है, यदि उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो. भारत को अगले दो महीनों में 5 टेस्ट मैच खेलने हैं और पाचों ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेलना है. न्यूजीलैड के साथ होने वाले अंतिम टेस्ट को मिला दें, तो भारत को 6 मैचों में से तीन में जीत दर्ज करने पर ही फाइनल में खेलने का मौका मिल सकता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट शुक्रवार से मुंबई में शुरू होगा.