IND vs NZ: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, भारत दौरे पर नहीं आएगा ये खतरनाक गेंदबाज, जानिए किसे मिला मौका
India vs New Zealand ODI Series: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने पर्याप्त तैयारी नहीं कर पाने के कारण भारत और पाकिस्तान हट गए हैं. मिल्ने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बावजूद भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेले थे.
India vs New Zealand ODI Series: न्यूजीलैंड ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों के सीरीज के लिए अपनी टीम में बदलाव किया है. दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने (Adam Milne) पूरी तरह फिट न होने के कारण दौरे से हट गए हैं. मिल्ने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बावजूद भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेले थे. वहीं मिल्ने की जगह ब्लेयर टिकनर को न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है. वह फिलहाल न्यूजीलैंड टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर हैं.
एडम मिल्ने भारत-पाकिस्तान दौरे से बाहर
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने पर्याप्त तैयारी नहीं कर पाने के कारण भारत और पाकिस्तान हट गए हैं. मिल्ने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बावजूद भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेले थे लेकिन इसके बाद वह दिसंबर में फोर्ड ट्रॉफी के दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. वह इसके बाद वेलिंगटन फायरबर्ड्स की तरफ से सुपर स्मैश के पहले दो मैचों में खेले, लेकिन पाकिस्तान और भारत के 16 दिवसीय दौरे में छह वनडे खेलने को बड़ा जोखिम माना गया. इसके बाद आपसी सहमति से मिल्ने की जगह तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया जो टेस्ट टीम के साथ अभी पाकिस्तान में हैं.
NZ pacer Adam Milne withdraws from series against India, Blair Tickner called in as replacement
Read @ANI Story | https://t.co/yxevORpRAL#AdamMilne #INDvsNZ #Cricket pic.twitter.com/zjz64J3YUw
— ANI Digital (@ani_digital) January 2, 2023
18 जनवरी से शुरू होगी भारत-न्यूजीलैंड सीरीज
न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गैविन लार्सन ने कहा यह फैसला करना आसान नहीं था. उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के बयान में कहा, ‘एडम ने हमें अपनी चिंताओं से स्पष्ट तौर पर अवगत कराया. उससे बात करने के बाद हम ने सहमति जताई के लगातार तीन मैचों की दो एकदिवसीय सीरीज में खेलने के लिए उनकी तैयारियां पर्याप्त नहीं हैं. हम उनकी ईमानदारी की सराहना करते हैं.’ बता दें कि वनडे सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ी चार जनवरी को पाकिस्तान रवाना होंगे. भारत के खिलाफ तीन एकदिवसीय और इतनी ही टी20 मैचों की सीरीज 18 जनवरी से शुरू होगी.
भारत-पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजलैंड की वनडे टीम
केन विलियमसन (कप्तान, केवल पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए), टॉम लाथम (कप्तान, केवल भारत वनडे सीरीज के लिए), फिन एलन, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन (केवल भारत के लिए), डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी (केवल भारत के लिए), लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर, डारेल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (केवल पाकिस्तान के लिए).