22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘कागज के शेर, घर में ढेर’, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उड़ाया टीम इंडिया का मजाक

IND vs NZ: भारत को अपने घर में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद टीम इंडिया की काफी आलोचना हो रही है. अब एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने टीम का मजाक उड़ाया और उसे कागज का शेर कहा. क्रिकेटर ने कहा कि भारत अपने घर में बच्चों की तरह खेला.

IND vs NZ: भारत को पहली बार अपने घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. मेहमान टीम ने पहले टेस्ट में हैदराबाद में भारत को हराने के बाद पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया को मात दे दी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी 12 साल बाद अपने घर में किसी सीरीज में हारी है. भारतीय टीम की हार पर दुनियाभर से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पर निशाना साधा है. अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए शहजाद ने भारत पर उसके घर में हावी होने के लिए न्यूजीलैंड की तारीफ की. उन्होंने भारतीय टीम को “कागजी शेर” भी करार दिया.

IND vs NZ: शहजाद की टिप्पणी- कागज के शेर, घर में ढेर

अहमद शहजाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “न्यूजीलैंड ने भारत आकर उन्हें ऐसे पीटा जैसे उन्हें ऐसा करने का अधिकार है. उन्हें बच्चों की तरह पीटा और चले गए. उन्होंने भारत के साथ एक मजाक किया है. लोग अब कह रहे हैं, ‘कागज के शेर, और घर में ढेर’.” शहजाद ने कहा कि घरेलू मैदान के कारण भारत आत्मसंतुष्ट हो गया, इसलिए रोहित शर्मा और उनकी टीम स्कूली बच्चों की तरह खेली. उन्होंने कहा, “जब भारत (पहले टेस्ट में) 46 रन पर आउट हो गया था, तब रोहित शर्मा ने कहा था, ‘हर किसी का दिन खराब होता है.’

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे गौतम गंभीर, इस दिग्गज को बनाया गया चीफ कोच

IPL 2025: केएल राहुल को रिलीज करेगा लखनऊ, इन 5 खिलाड़ियों को करेगा रिटेन

IND vs NZ: स्कूली बच्चों जैसा खेला भारत

शहजाद ने आगे कहा, ‘हम इसे स्वीकार करते हैं. बिल्कुल सही. लेकिन इस टेस्ट मैच में भी, जिस तरह से आपने क्रिकेट खेला है, ऐसा लगता है कि आप आत्मसंतुष्ट हो गए हैं. रोहित शर्मा कहते हैं कि वे अनावश्यक बातों में विश्वास नहीं करते हैं, लेकिन पिछले दो टेस्ट मैचों में वह भावना गायब थी. ये दोनों मैच इस तरह से खेले गए जैसे स्कूली बच्चे खेल रहे थे.” न्यूजीलैंड की यह टेस्ट सीरीज जीत 1955 में भारतीय दौरे की शुरुआत के बाद से उनकी भारतीय धरती पर पहली जीत है.

26101 Pti10 26 2024 000255A 1
Pune: new zealand players celebrate after winning the second test

IND vs NZ: पहली बार भारत में जीता न्यूजीलैंड

टॉम लैथम की टीम ने भारत के लगातार 18 द्विपक्षीय घरेलू सीरीज जीतने का सिलसिला रोक दिया. भारत को पिछली बार दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय बल्लेबाज मिशेल सेंटनर और न्यूजीलैंड के स्पिनरों के आगे ढेर हो गए. जबकि माना जाता है कि भारत स्पिन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करता है. लेकिन यही टीम पहले टेस्ट की पहली पारी में 46 रन पर ऑल आउट हो गई. रोहित और विराट कोहली का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने खासा निराश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें