IND vs NZ 2nd T20 Ground Report: दूसरे टी20 के लिए कितना तैयार है JSCA स्टेडियम, पढ़ें पिच की ग्राउंड रिपोर्ट
जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि मैच को लेकर स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
India vs New Zealand 2nd T20I भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला झारखंड की राजधानी रांची स्थिति जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला 19 नवंबर को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. लेकिन मैच को लेकर तैयारी जोर-शोर से जारी है.
प्रभातखबर डॉट कॉम के साथ बातचीत में जेएससीए के उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि मैच को लेकर स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
लंबे समय के बाद रांची में अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होने की बात पर उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि रांची में अंतराष्ट्रीय मैच फिर से हो रहा है. कोरोना महामारी के कारण खेल गतिविधि पूरी तरह से रूक गयी थी, लेकिन अब सब कुछ सामान्य होता जा रहा है.
स्टेडियम में फिलहाल राज्य सरकार का जो दिशा-निर्देश है, उसी के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को एंट्री दी जाएगी. हालांकि अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि राज्य सरकार और बीसीसीआई से आग्रह किया गया है कि स्टेडियम में पूरी क्षमता के साथ दर्शकों को एंट्री दी जाए. उन्होंने संभावना जतायी है कि मैच के दिन तक पूरी क्षमता के साथ दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिल सकती है.
रांची में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. अबतक खेले गये दोनों टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली है. यहां टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं, हालांकि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी करके मुकाबला जीता है.
दर्शकों को करना होगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि स्टेडियम में उन्हीं दर्शकों को एंट्री दी जाएगी, जिसने कोरोना का वैक्सीन ले लिया है. दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश के समय वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना जरूरी होगा. साथ ही सभी को मास्क लगाना जरूरी होगा.
बारिश से निपटने के लिए तैयार है जेएससीए स्टेडियम
अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि जेएससीए स्टेडियम को ऐसा तैयार किया गया है कि बारिश होकर रूकने के बाद आधे घंटे में ही दोबारा मैच शुरू कराया जा सकता है.
18 को रांची आयेंगी टीमें
दूसरे टी20 मुकाबले को लेकर भारत और न्यूजीलैंड की टीम 18 नवंबर को रांची आयेंगी. जेएससीए उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि काफी व्यस्त कार्यक्रम होने की वजह से टीमें अभ्यास नहीं कर पायेंगी. हालांकि न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट टीम के जो खिलाड़ी आयेंगे वो मैदान पर अभ्यास करते नजर आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि अगर दोनों टीमें अभ्यास के लिए तैयार होती हैं, तो उसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है.
तीन दिनों तक होगी टिकटों की बिक्री
19 नवंबर को होने वाले मैच को लेकर टिकटों की बिक्री 15 नवंबर से शुरू हो चुकी है. टिकट केवल ऑफलाइन ही दी जा रही. फैन्स को दिक्कत न हो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा टिकट काउंटरों में व्यवस्था कर दी गयी है. पहले दिन टिकटों की अच्छी बिक्री हुई. दूर-दूर से लोग टिकट लेने के लिए स्टेडियम पहुंच रहे हैं. 17 नवंबर शाम 5 बजे तक ही टिकटों की बिक्री होगी.
सुबह 4 बजे से ही टिकट के लिए लाइन लग रहे फैन्स
भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह को ऐसे समझा जा सकता है, फैन्स सुबह 4 बजे से ही टिकट के लिए लाइन में लग रहे हैं. हालांकि फैन्स ने टिकट काउंटर में अव्यवस्था की शिकायत की. फैन्स का आरोप है कि लोग घंटों लाइन पर खड़े हैं और काउंटर पर बैठे लोग काफी धीमी गति से काम कर रहे हैं.
Posted By: Arbind Mishra