Ind vs NZ: रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में जमाया फास्टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी, 9वीं बार चुने गये मैन ऑफ दी सीरीज

आर अश्विन ने टेस्ट में अनोखा ट्रिपल सेंचुरी लगाया है. दरअसल भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हेनरी निकोल्स को आउट करके घरेलू धरती पर 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों के विशेष क्लब में शामिल हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2021 4:00 PM
an image

India vs New Zealand, 2nd Test भारत ने मुंबई के वानखेड़े में न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में रिकॉर्ड 372 रन से हरा दिया और सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. भारत की जीत में स्पिनरों की बड़ी भूमिका रही. खासकर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) की. रविचंद्रन अश्विन ने दो मैचों की सीरीज में रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी.

आर अश्विन ने जमाया फास्टेस्ट ट्रिपल सेंचुरी

आर अश्विन ने टेस्ट में अनोखा ट्रिपल सेंचुरी लगाया है. दरअसल भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हेनरी निकोल्स को आउट करके घरेलू धरती पर 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों के विशेष क्लब में शामिल हो गये. अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गये हैं. अश्विन ने 49 मैचों में 300 विकेट चटकाये. जबकि इस सूची में टॉप पर मुथैया मुरलीधरन ने 48 मैचों में 300 विकेट लिये हैं. तीसरे स्थान पर अनिल कुंबले ने 52 मैचों में यह कारनामा किया था.

Also Read: Ravichandran Ashwin : फिफ्टी जड़कर बनाया ये रिकॉर्ड, रिचर्ड हैडली की बराबरी की, अब बनें टीम के मिस्टर भरोसेमंद

आर अश्विन 300 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के दूसरे और दुनिया 6ठे गेंदबाज

आर अश्विन घरेलू धरती पर 300 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गये हैं. इससे पहले यह कारनामा केवल अनिल कुंबले ने किया था जिन्होंने अपने देश में 350 विकेट लिये हैं.

कुंबले और अश्विन के बाद हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (219) का नंबर आता है. अश्विन अपने घरेलू मैदानों पर 300 विकेट लेने वाले दुनिया के कुल छठे गेंदबाज बन गये हैं. उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (493), इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (402), कुंबले, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (341) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (319) ने यह उपलब्धि हासिल की थी.

आर अश्विन टेस्ट में 9वीं बार बने मैन ऑफ दी सीरीज

ऑफ स्पिनर आर अश्विन टेस्ट में 9वीं बार मैन ऑफ द सीरीज चुने गये. अश्विन ने इस मामले में जॉक कैलिस की बराबरी की जबकि रिकार्ड मुरलीधरन (11) के नाम पर है. अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने विकेटों की संख्या 66 पर पहुंचा दी है जो कि इन दोनों टीम के बीच नया रिकार्ड है. अश्विन ने रिचर्ड हैडली (65) को पीछे छोड़ा.

Exit mobile version