India vs New Zealand 2nd Test भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. भारत जीत से केवल पांच विकेट दूर है, तो न्यूजीलैंड को मैच बचाने के लिए 400 रन चाहिए.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिरकी गेंद से खुब परेशान किया. पहली पारी में 4 विकेट चटकाये, तो दूसरी पारी में अबतक 3 विकेट ले लिये हैं. इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये हैं.
2021 में टॉप विकेट टेकर बने अश्विन
पहली पारी में चार विकेट लेने के साथ ही आर अश्विन 2021 में टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है.
रविचंद्रन अश्विन ने अब तक इस साल टेस्ट में 51 विकेट चटका चुके हैं. भारतीय दिग्गज स्पिनर 8 मैचों की 16 पारियों में यह कारनामा किया है. इस साल अश्विन का बेस्ट बॉलिंग 61 रन देकर 6 विकेट रहा है. 2021 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर मौजूद शाहीन शाह अफरीदी 9 मैचों की 15 पारियों में 44 विकेट लिये हैं. जबकि पाकिस्तान के ही हसन अली ने 8 मैचों की 14 पारियों में अबतक 39 विकेट लिये हैं.
एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक बार विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन
आर अश्विन एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक बार विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं. उन्होंने अनिल कुंबले (1999, 2004, 2006) और हरभजन सिंह (2001, 2002, 2008) का रिकॉर्ड तोड़ा. कुंबले और भज्जी ने यह कारनामा 3-3 बार किया है. जबकि कपील देव ने (1979, 1983) दो बार 50 या उससे अधिक विकेट लिये. अश्विन यह कारनामा 4 बार कर चुके हैं. अश्विन 2015 (62 विकेट), 2016 (72 विकेट), 2017 (56 विकेट) और 2021 (51* विकेट) में 50 या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं.