IND vs NZ: रवींद्र जडेजा ने छोड़ा रचिन रवींद्र का कैच, कितनी महंगी पड़ सकती है यह गलती, देखें वीडियो
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में रचिन रवींद्र का कैच छोड़ दिया. उस समय रवींद्र 12 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद रचिन अर्धशतक जड़ चुके हैं. उन्होंने डेरेल मिशेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर ली है.
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 21 में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हो रही है. दोनों ही टीमों का यह पांचवा मुकाबला है और दोनों ही अब तक अपराजित रहे हैं. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. स्टार ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. न्यूजीलैंड की टीम को शुरुआत में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटका दिए हैं. लेकिन रवींद्र जडेजा के हाथ से रचिन रवींद्र का कैच छूट गया और भारत तीसरी सफलता से वंचित रह गया. पारी के 11वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर जडेजा के हाथ से यह कैच छूट गया. उस समय रवींद्र केवल 12 रन बनाकर खेल रहे थे.
रचिन रवींद्र ने जड़ा अर्धशतक
यह कैच भारत को काफी महंगा पड़ सकता है. जिस रचिन रवींद्र को 11वें ओवर में 12 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला था वह अर्धशतक जड़ चुके हैं. भारत ने बेहतरीन शुरुआत की थी. न्यूजीलैंड को नौ रन के स्कोर पर डेवोन कॉनवे के रूप में पहला झटका लगा था. मोहम्मद सिराज की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने शानदार कैच लपका था. वहीं न्यूजीलैंड को दूसरा झटका मोहम्मद शमी ने दिया था. उन्होंने विल यंग को 17 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया था.
Also Read: IND vs NZ: विराट कोहली धर्मशाला के ‘किंग’, एक शतक की मदद से जड़ चुके हैं इतने रन
रवींद्र-मिशेल के बीच 100 रनों की साझेदारी
दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रचिन रवींद्र और डेरेल मिशेल क्रीज पर आए हैं. दोनों ने न्यूजीलैड की पारी को संभाल लिया है. 19 के स्कोर पर जहां न्यूजीलैंड दो विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था, वहीं दोनों बल्लेबाजों के टीम के स्कोर को 25 ओवर की समाप्ति पर 125 तक पहुंचा दिया है. कुलदीप यादव काफी महंगे साबित हो रहे हैं. उन्होंने अब तक चार ओवर में 35 रन लुटा दिए हैं. उनको कोई सफलता नहीं मिली है.