IND vs NZ: रवींद्र जडेजा के ‘पंजे’ से ढेर हुए कीवी, न्यूजीलैंड पहली पारी में 235 पर सिमटा
IND vs NZ: स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पांच विकेट के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन 235 के स्कोर पर रोक दिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में स्पिनरों का जादू चला और वॉशिंगटन सुंदर ने भी 4 विकेट चटकाए.
IND vs NZ: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. खेल के पहले दिन भारतीय स्पिनरों का दबदबा रहा. रवींद्र जडेजा के पांच विकेट चटकाने से कीवी टीम पहले ही दिन आखिरी सेशन में 235 के स्कोर पर ढेर हो गए. भारत के पास अब एक बड़ा स्कोर करने का मौका है. वॉशिंगटन सुंदर ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट अपने खाते में डाले. एक सफलता तेज गेंदबाज आकाश दीप को मिली. भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम पर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं पनपने दी. सबसे ज्यादा 82 रन डेरिल मिशेल के बल्ले से निकले.
Innings Break!
Solid bowling display from #TeamIndia! 💪 💪
5⃣ wickets for Ravindra Jadeja
4⃣ wickets for Wahsington Sundar
1⃣ wicket for Akash Deep
Scorecard ▶️ https://t.co/KNIvTEy04z#TeamIndia | #INDvNZ | @imjadeja | @Sundarwashi5 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/H91914qtgt— BCCI (@BCCI) November 1, 2024
IND vs NZ: आकाश दीप ने दिलाई पहली सफलता
न्यूजीलैंड को पहले ही सत्र में पहला झटका डेवोन कॉन्वे के रूप में लगा. आाकाश दीप ने उन्हें पगबाधा आउट कर दिया. उसके बाद कप्तान टॉप लैथन को वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड कर भारत को एक और सफलता दिला दी. फिर सुंदर ने रचिन रवींद्र को भी बोल्ड कर भारत को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया. रवींद्र के आउट होने के बाद डेरिल मिशेल क्रीज पर आए और विल यंग के साथ एक बड़ी साझेदारी की. दोनों के बीव 87 रनों की साझेदारी हुई. इस जोड़ी को रवींद्र जडेजा ने विल यंग को आउट का तोड़ा. यंग ने भी 71 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
M.S. Dhoni: शेयर मार्केट, रिलेशन और ट्रंप के साथ गोल्फ, धोनी ने क्या-क्या कहा
IND vs NZ: भारतीय बल्लेबाजों को बनाना होगा बड़ा स्कोर
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस सीरीज के दो मुकाबले पहले ही हार चुकी है और सीरीज गंवा चुकी है. अब भारत के पास अपनी लाज बचाने का आखिरी मौका है. वहीं, न्यूजीलैंड इस मैच को भी जीतकर पहली बार भारत में क्लीन स्वीप करना चाहेगा. आखिरी मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया है, अब बल्लेबाजों की बारी है. भारत ने 65.4 ओवर में ही कीवी टीम को ढेर कर दिया. देखा जाए तो पिछले दो मुकाबले में खराब बल्लेबाजी के कारण ही भारत को हार का सामना करना पड़ा है.
IND vs NZ: रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद
गेंदबाजी पर नजर डालें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप ने क्रमश: 6 और 5 ओवर गेंदबाजी की. 22 ओवर रवींद्र जडेजा ने फेंके, सुंदर ने 18.4 ओवर गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट भी उन्होंने ही चटकाया. रविचंद्रन अश्विन ने 14 ओवर गेंदबाजी की और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. भारत को पहली पारी में एक बड़ा स्कोर करना होगा, जिससे न्यूजीलैंड पर दबाव बनाया जा सके. भारत के पास इस मैच को जीतने के लिए काफी मौके हैं. वानखेड़े की पिच वैसे भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए अच्छी रही है. रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.