23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: ऋषभ पंत एकदम फिट, केएल राहुल की जगह दूसरे टेस्ट में सरफराज मारेंगे बाजी

IND vs NZ: भारतीय टीम न्यूजीलैड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पुणे पहुंच चुकी है. खिलाड़ियों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. ऋषभ पंत नेट सेशन के दौरान एकदम फिट नजर आए, जबकि केएल राहुल संघर्ष करते दिखे. दूसरे टेस्ट में गिल की वापसी लगभग तय है.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जाएगा. पहला टेस्ट हारने के बाद भारत वापसी के इरादे से मैदान उतरेगा. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस बार कोई गलती नहीं करना चाहेंगे और एक सही टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. पहले टेस्ट में भारत पहली पारी में 46 के स्कोर पर आउट हो गया था. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टॉप स्कोरर थे और वह भी 30 के स्कोर से नीचे थे. पांच बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे. भारत यह गलती किसी भी हाल में दुहराना नहीं चाहेगा. टीम पुणे पहुंच गई है और अभ्यास सत्र में खूब पसीना बहा रही है. पंत ने खुलकर बल्लेबाजी की. केएल राहुल संघर्ष करते दिखे.

IND vs NZ: पुणे में खिलाड़ियों ने जमकर किया अभ्यास

भारत गुरुवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक मुकाबले के लिए उतरेगा. मंगलवार को पुणे में अभ्यास सत्र के दौरान सरफराज खान को छोड़कर सभी खिलाड़ी मौजूद थे. हालांकि, नेट सत्र में आलोचनाओं से घिरे केएल राहुल और चोटिल ऋषभ पंत पर ध्यान केंद्रित रहा. पंत के लिए बेंगलुरु में यह चोट से भरा अभियान था. मैच के दूसरे दिन विकेटकीपिंग करते समय उन्हें उसी घुटने में चोट लग गई, जिस पर कार दुर्घटना के बाद 2023 की शुरुआत में सर्जरी हुई थी. अगले दिन उन्हें आराम दिया गया, लेकिन चौथे दिन उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए शानदार 99 रन बनाए, लेकिन अंतिम दिन फील्डिंग करने नहीं आए.

संन्यास से वापसी करने के लिए तैयार हैं David Warner, इस टीम के खिलाफ खेलना चाहते हैं मैच

IND vs NZ: क्या दूसरे टेस्ट में सरफराज खान हो जाएंगे बाहर, पूर्व क्रिकेट ने याद दिलाई एक पुरानी घटना

IND vs NZ: पंत ने नेट पर दिखाया कौशल

पिछले हफ्ते कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि भारत पंत को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतना चाहता है, खास तौर पर आने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को देखते हुए प्रबंधन द्वारा विकेटकीपर को आराम देने और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को खिलाने की संभावना के बारे में चर्चा चल रही थी. लेकिन रेव स्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के अनुसार, पुणे में लंबे प्रशिक्षण सत्र के बाद पंत ने सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया. रिपोर्ट में बताया गया है कि पंत ने अपने बल्लेबाजी सत्र के दौरान स्पिनरों की बेरहमी से धुलाई की. उन्होंने अपने ट्रेडमार्क स्लॉग स्वीप के साथ बिना किसी परेशानी के शॉट लगाए. उनके घायल दाहिने घुटने पर कोई पट्टी भी नहीं थी.

22101 Pti10 22 2024 000169A
Pune: indian players during a practice session ahead of the second test cricket match between india and new zealand, at maharashtra cricket association stadium in pune,

IND vs NZ: शुभमन गिल की होगी वापसी

नेट पर बल्लेबाजी के बाद पंत ने मुख्य कोच गौतम गंभीर और फील्डिंग कोच टी दिलीप की निगरानी में 20 मिनट का लंबा कीपिंग सत्र पूरा किया. दूसरी ओर, बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल की वापसी के बाद मैदान के बाहर बैठना पड़ा था, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 150 रन बनाकर उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित कर दी है. उन्हें शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किया गया था. दूसरी ओर, राहुल पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में 16 गेंदों पर 12 रन ही बना सके और लगातार संघर्ष करते रहे. इसको देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि गिल की वापसी के बाद राहुल को बाहर बैठना पड़ेगा न कि सरफराज को.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें