IND vs NZ: चोट के कारण मैदान से बाहर गए ऋषभ पंत, रोहित शर्मा ने दिया हेल्थ अपडेट
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए. उन्हें मैदान के बाहर जाना पड़ा. खेल के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पंत के हेल्थ पर बड़ा अपडेट दिया है. रोहित को उम्मीद है कि तीसरे दिन पंत मैदान पर वापसी करेंगे.
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम बेंगलुरु के एम चिन्नाास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पिछड़ती दिख रही है. पहले बल्लेाबाजी करने उतरी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम 46 के स्कोर पर सिमट गई. जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए. न्यूजीलैंड की पारी के दौरान विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. उनके बाद केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की. खेल के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने पंत की चोट पर अपडेट दिया है.
IND vs NZ: ऋषभ पंत के घुटने में लगी चोट
कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि ऋषभ पंत के घुटने में चोट लगने के बाद सूजन आ गई है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि पंत तीसरे दिन मैदान पर वापसी करेंगे. पंत न्यूजीलैंड की पहली पारी के 37वें ओवर में रवींद्र जडेजा की स्पिन गेंद को नहीं पकड़ पाए. गेंद उनके घुटने पर लगी. वह लंगड़ाते हुए गिर गए और फिर फिजियो के साथ उन्हें मैदान के बाहर जाते हुए देखा गया. गेंद उनके बाएं पैर के घुटने पर लगी, जिसकी 2022 में उस कार दुर्घटना के बाद कई सर्जरी की गई थी.
IND vs NZ: जिस पिच पर भारतीय शेर हुए ढेर, उसी पिच पर डेवोन कॉन्वे ने जड़ दिए 91 रन
IND vs NZ: टीम इंडिया के 10 सबसे छोटे स्कोर, न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 पर सिमटा भारत
IND vs NZ: मैदान पर वापसी करेंगे पंत
ऋषभ पंत की चोट गंभीर लग रही है. हालांकि रोहित ने कहा, ‘दुर्भाग्य से गेंद सीधे उनके (पंत के) घुटने पर लगी, उसी पैर पर जिसकी उन्होंने सर्जरी करवाई है. इसलिए उनके घुटने में थोड़ी सूजन है.’ रोहित ने पंत की फिटनेस पर बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज एहतियात के तौर पर मैदान छोड़कर बाहर गए. उन्होंने कहा, ‘यह एक एहतियाती उपाय है. हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते. ऋषभ जोखिम नहीं लेना चाहते क्योंकि उनके उस पैर की बड़ी सर्जरी हुई है.’
IND vs NZ: 46 रन पर सिमट गई टीम इंडिया
टीम इंडिया इससे पहले घरेलू मैदान पर टेस्ट में अब तक के सबसे कम 46 रन के स्कोर पर आउट हो गई. पंत 20 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. भारतीय टीम को अपने गेंदबाजों पर काफी भरोसा था, लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने मास्टर क्लास दिखाया. भारत की क्षेत्ररक्षण में भी कुछ कमियां देखने को मिली. केएल राहुल ने दूसरे स्लिप में एक टॉम लाथम का एक आसान कैच टपकाया. इसके बाद रोहित शर्मा काफी गुस्से में दिखे. भारत को तीसरे दिन जल्दी से जल्दी न्यूजीलैंड को ऑलआउट करना होगा और दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी.