Loading election data...

Ind vs Nz: न्यूजीलैंड से हार के बाद कप्तान रोहित का बड़ा बयान, कही ये बात

Ind vs Nz: तीन मैचोंं की सीरीज का तीसरा टेस्ट तीसरे दिन ही समाप्त हो गया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई. कप्तान रोहित ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अन्य बातें भी कहीं.

By Anant Narayan Shukla | November 3, 2024 2:51 PM
an image

Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की करारी हार हुई है. पहली पारी में 28 रन की लीड लेने वाली भारतीय टीम को 25 रन से हार नसीब हुई. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 263 रन बनाए. मैच के दूसरे दिन ही न्यूजीलैंड अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 174 बनाकर ऑलआउट हो गई. जिस मैच के दो दिनों में ही 29 विकेट गिर गए उसी पिच पर भारत को जीत के लिए 147 रन बनाना भारी पड़ गया.

भारतीय टीम ने सुबह दो ओवर में ही न्यूजीलैंड की पारी समेट दी. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को नियमित अंतराल पर झटके लगे. भारत ने एक समय 29 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए. लगा कि इसी सीरीज के पहले मैच में ही 46 रन पर सिमटने का रिकॉर्ड ही न टूट जाए. लेकिन ऋषभ की साहसिक पारी ने भारत को शर्मनाक हार से बचा लिया. भारत ने संघर्ष करते हुए 29.1 ओवर में 121 रन बनाए. ऋषभ ने 57 गेंद पर 64 रन की पारी खेली लेकिन वह नाकाफी रही. 

Mumbai: india’s captain rohit sharma walks off the field after losing his wicket. Pti

रोहित की हार पर प्रतिक्रिया: भारत ने इस हार के साथ अपनी धरती पर एक के बाद एक कई शर्मनाक कीर्तिमान स्थापित किए. भारत ने अपनी धरती पर 3 या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में पहली बार क्लीन स्वीप का अनुभव किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड से हार के बाद कहा, कि मैंने कप्तान और बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. यह मेरे करियर का सबसे बुरा दौर है और मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मैंने कप्तान और बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण श्रृंखला थी जहां हमने कुछ ऐसी चीज़ें आज़मायीं जो कामयाब नहीं हुईं.

आपको बता दें कि इस सीरीज में भारत तीनों मैच गंवाकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की सूची में दूसरे स्थान पर खिसक गया है. ऑस्ट्रेलिया इस सूची में पहले स्थान पर पहुंच गया है. इस सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत की यह सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी.

Exit mobile version