24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: अजीबोगरीब तरीके से आउट हुए रोहित शर्मा, खुद भी नहीं हुआ यकीन, देखें वीडियो

IND vs NZ: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा. हालांकि वह अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए. एजाज पटेल की एक गेंद को उन्होंने लगभग रोक दिया था, लेकिन गेंद उछलकर स्टंप से जा टकराई और रोहित बोल्ड हो गए.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत पहली पारी में 46 पर सिमट गया, जबकि न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन 402 रन बनाए. भारत दूसरी पारी में 356 रनों से पीछे था. दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपने बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें हैं. भारत को पारी से हार से बचने के लिए पहले तो 356 रन बनाने होंगे, उसके बाद न्यूजीलैंड के लिए एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित करना होगा. दूसरी पारी में भारत की शुरुआत अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कप्तान के साथ 72 रन जोड़े. रोहित ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया.

IND vs NZ: एजाज पटेल की गेंद पर आउट हुए रोहित

कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार को टेस्ट के तीसरे दिन अपने आउट होने के बाद काफी निराश दिखे. रोहित शानदार फॉर्म में चल रहे थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का बखूबी सामना किया और शानदार अर्धशतक बनाया. स्टार बल्लेबाज ने 63 गेंदों पर 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. हालांकि, वह क्रीज पर कम समय तक टिके रहे, क्योंकि उन्हें एजाज पटेल ने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड कर दिया. रोहित ने पटेल की सीधी गेंद को रोक दिया, लेकिन गेंद जमीन से उछलकर स्टंप पर जा लगी.

IND vs NZ: पारी से हार से बचने के लिए टीम इंडिया को बनाने होंगे 356 रन

Women’s T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका का बदला, ऑस्ट्रेलिया बाहर, फाइनल में मुकाबला किससे

IND vs NZ: पहली पारी में 46 पर सिमटा भारत

रोहित के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जहां जश्न मना रहे थे, वहीं रोहित काफी परेशान थे और मैदान से बाहर जाने से पहले तक उनको विश्वास नहीं हो रहा था कि वह ऐसे आउट हो गए. पहली पारी में 46 रन पर सिमटने के बाद रोहित ने स्वीकार किया कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिच का गलत आकलन करना उनके लिए महंगा पड़ा. यह भारत का घरेलू मैदान पर अब तक का सबसे कम टेस्ट स्कोर और इतिहास में तीसरा सबसे कम स्कोर था. खैर, भारत के पास दूसरी पारी में दम दिखाने का मौका है.

18101 Pti10 18 2024 000233A
Bengaluru: india’s batter rohit sharma plays a shot during the third day of the first test cricket match between india and new zealand

IND vs NZ: भारत के पास अब भी मौका

बिना किसी नुकसान के 57 रन बनाए, लेकिन उसके बाद जायसवाल और रोहित को पवेलियन लौटना पड़ा. क्रीज पर विराट कोहली और सरफराज खान के बीच बड़ी साझेदारी पनप रही है. दोनों ही बल्लेबाज अर्धशतक के करीब हैं और सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं. अब भी दो दिनों का खेल बाकी है. ऐसे में भारत को एक बड़ा स्कोर करना होगा और उसके बाद गेंदबाजों को अपना काम बखूबी करना होगा. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी लाइनअप काफी मजबूत है, ऐसे में गेंदबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर मेहनाम टीम को रोकना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें