23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: न्यूजीलैंड की पहली टेस्ट सीरीज जीत पर आया सचिन तेंदुलकर का बयान, कही यह बात

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत पर ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती है. दूसरे टेस्ट में पुणे में तीसरे ही दिन भारत को 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया को 12 साल बाद घर में सीरीज से हार का सामना करना पड़ा है.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज में हरा दिया है. पुणे में दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन कीवी टीम ने टीम इंडिया को 113 रनों से हरा दिया है. इस हार के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) के फाइनल में लगातार तीसरी बार जगह बनाने की उम्मीदों को झटका लगा है. हालांकि भारत अब तक अंक तालिका में टॉप पर है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है. भारत को कीवी के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, वहां भारत पांच मैच खेलेगा. 12 साल में पहली बार भारत को अपने घर में हार का सामना करना पड़ा है. भारत का लगातार 18 द्विपक्षीय घरेलू सीरीज जीतने का रिकॉर्ड खत्म हो गया.

IND vs NZ: सचिन ने दिया न्यूजीलैंड को बधाई

न्यूजीलैंड अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत से 2-0 से आगे है और अंतिम मैच 1 नवंबर को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड को जीत की बधाई दी. सचिन ने एक्स पर लिखा, “किसी भी मेहमान टीम के लिए भारत में टेस्ट सीरीज जीतना एक सपना होता है और न्यूजीलैंड ने इसे सच करने के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे नतीजे केवल अच्छे और ऑलराउंड टीम प्रयासों से ही हासिल किए जा सकते हैं. 13 विकेट लेने वाले सेंटनर के असाधारण प्रदर्शन के लिए विशेष बधाई. इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए न्यूजीलैंड को बधाई!”

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, भारत में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज

Ind vs Nz, 2nd Test: हे कप्तान! ये टीम को हुआ क्या, कहीं कैच तो कहीं बल्ला झुका हुआ…

IND vs NZ: जडेजा ने खेली शानदार पारी

पहले मैच की तरह ही भारत के बल्लेबाज कुछ अच्छी पारियों को छोड़कर उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. 1-0 की बढ़त के साथ मैच में उतरी कीवी टीम ने लय बरकरार रखने में सफलता हासिल की. तीसरे दिन के आखिरी सत्र में जब भारत हार से बचने के लिए खेल रहा था, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर थे और उन्होंने 33 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. लेकिन मिशेल सेंटनर ने अश्विन को आउट करके यादगार जीत के करीब पहुंचाया. अश्विन की जगह आकाशदीप ने जडेजा के साथ मिलकर कुछ चौके लगाने की कोशिश की और चमत्कारिक जीत दर्ज की.

26101 Pti10 26 2024 000192A 1
Pune: new zealand’s glenn phillips celebrates with teammates after taking the wicket of india’s washington sundar on the third day of the second test cricket match between india and new zealand

IND vs NZ: जडेजा के रूप में भारत का गिरा आखिरी विकेट

मैच जीतने के लिए कीवी टीम को सिर्फ एक विकेट की जरूरत थी. टॉम लेथम ने कीवी स्पिनरों का इस्तेमाल करके मैच को तीसरे दिन ही समाप्त कर दिया. हालांकि, आखिरी समय में जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने लगातार बाउंड्री के पार शॉट लगाए. 61वें ओवर में एजाज ने खेल का अंतिम विकेट लिया और न्यूजीलैंड को 113 रनों से ऐतिहासिक जीत दिलाई. कीवी स्पिनर ने जडेजा को उस समय आउट किया जब वह एक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे. लॉन्ग-ऑन पर मौजूद टिम साउदी ने एक आसान कैच लपका और भारतीय पारी समाप्त हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें