19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सरफराज, इंडिया के पूर्व स्टार ने रोहित-गंभीर पर साधा निशाना

IND vs NZ: भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले में भी संघर्ष करता दिख रहा है. खासकर बल्लेबाजी में. सरफराज खान बिना खाता खोले आउट हो गए. उनके 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आने को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. इस बहस में टीम इंडिया के पूर्व स्टार संजय मांजरेकर भी कूद पड़े हैं.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक रोमांचक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला है. दो दिनों का खेल समाप्त हो चुका है और पलड़ा भारत की ओर झुका हुआ है. भारत ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को 171 के स्कोर पर रोक रखा है और उसके 9 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. न्यूजीलैंड अब तक दूसरी पारी में केवल 143 रनों की बढ़त ही ले पाया है. भारत की पहली पारी में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. उन्हें आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जबकि माना जाता है कि वह स्पिनरों को काफी शानदार तरीके से खेलते हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच गौतम गंभीर के इस फैसले की आलोचना हो रही है.

IND vs NZ: पहले टेस्ट में 150 रनों की पारी खेल चुके हैं सरफराज

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट संजय मांजरेकर ने भी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने के गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के फैसले की आलोचना की है. दूसरे दिन के पहले सत्र में ऋषभ पंत का विकेट गिरने के बाद रवींद्र जडेजा सरफराज खान से पहले बल्लेबाजी करने आए. प्रबंधन ने शायद दाएं-बाएं संयोजन को बनाए रखने के लिए जडेजा को सरफराज से पहले भेजा होगा. हालांकि, यह कदम मांजरेकर को समझ में नहीं आया. अपनी तीखी आलोचना में संजय मांजरेकर ने बताया कि सरफराज खान किस तरह फॉर्म में हैं और उन्होंने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 150 रन बनाए थे.

IND vs NZ: रोहित ने पहले नहीं मानी अश्विन की सलाह, जब मानी तो कीवी टीम हो गई ढेर

‘फिट’ Mohammed Shami को BCCI ने नहीं दी रणजी खेलने की इजाजत, रिपोर्ट में खुलासा

IND vs NZ: स्पिनरों को खेलने में माहीर है सरफराज

मांजरेकर ने यह भी कहा कि सरफराज खान स्पिन के खिलाफ बहुत सक्षम बल्लेबाज हैं, इसलिए उन्हें निचले क्रम में भेजने का फैसला और भी हैरान करने वाला है. मांजरेकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “एक खिलाड़ी जो फॉर्म में है, जिसने अपने पहले तीन टेस्ट मैचों में तीन अर्द्धशतक लगाए हैं. बेंगलुरू टेस्ट में 150 रन बनाए हैं. स्पिन का अच्छा खिलाड़ी है. उसे बाएं और दाएं संयोजन के लिए क्रम में पीछे धकेल दिया गया? कोई मतलब नहीं बनता. सरफराज अब आठवें नंबर पर खेल रहे हैं! भारत का गलत फैसला.”

17101 Pti10 17 2024 000340B
India’s captain Rohit Sharma

IND vs NZ: रोहित और कोहली फिर फेल

दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए. एजाज पटेल की गेंद की लाइन और बाउंस को समझने में असफल रहने के कारण वह शून्य पर आउट हो गए. सरफराज ने रक्षात्मक तरीके से गेंद को खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके ग्लब्स को छूती हुई विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के दस्तानों में चली गई और उन्हें वापस आना पड़ा. 27 वर्षीय खिलाड़ी सिर्फ चार गेंद ही खेल पाया. इससे पहले शुभमन ने 90 और ऋषभ पंत ने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली. रोहित और कोहली एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें