IND vs NZ: हाथ में बल्ला उठाए देखते रह गए गिल और उड़ गई गिल्ली, देखें वीडियो

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अजीब ढंग से आउट हुए. एजाज पटेल की एक गेंद को उन्होंने विकेटकीपर के दस्ताने में जाने के लिए छोड़ दिया और वह गेंद उनके स्टंप्स से टकरा गई. उनको इस प्रकार आउट होता देख हर कोई हैरान था.

By AmleshNandan Sinha | November 3, 2024 5:40 PM

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. भारत पहली बार तीन या उससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में इस तरह हारा है. न्यूजीलैंड के लिए भी यह भारत में उनकी पहली टेस्ट सीरीज जीत है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इस पूरे सीरीज में स्पिन का सामना करने में नाकाम रही. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक पारी में 90 का स्कोर बनाया, लेकिन 147 के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह अजीबोगरीब तरीके से आउट हो गए. एजाज पटेल ने अपनी फिरकी के जादू में फंसाकर गिल को बोल्ड कर दिया.

IND vs NZ: हास्यास्पद तरीके से आउट हुए गिल

शुभमन गिल का आउट होना एकदम हास्यास्पद था और कमेंट्री बॉक्स में मौजूद लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने भी उनका मजाक उड़ाया. गिल गेंद को पढ़ने में विफल रहे और चुपचाप देखते रह गए, जबकि गेंद ने उनकी बेल्स उड़ा दी. गिल को इस तरह से आउट होते देख महान सुनील गावस्कर ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. गिल को लगा कि गेंद स्पिन होकर बाहर जाएगी और उन्होंने गेंद को छोड़ दिया. लेकिन गेंद पिच से टकराने के बाद सीधी होकर स्टंप्स से जा टकराई. गिल के चेहरे पर हैरानी थी. वह समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर हुआ क्या है.

IND vs NZ: 90 साल में पहली बार, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs NZ: तो क्या गलत आउट दिए गए ऋषभ पंत, विवादित फैसले पर भड़के एबी डिविलियर्स

IND vs NZ: गावस्कर ने गिल को दी यह सलाह

गिल के आउट होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेटप्रेमी तरह-तरह के कंमेंट कर रहे हैं. घटना के दौरान कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने गिल को क्रिकेट की शिक्षा देने में कोई कोताही नहीं बरती. गावस्कर ने कहा, “हमने कितनी बार गिल को गेंद छोड़ते हुए आउट होते देखा है. स्पिनरों के लिए, तेज गेंदबाजों के लिए… किस गेंद को छोड़ना है और किस गेंद को खेलना है, इस निर्णय पर उन्हें काम करना होगा.”

Mumbai: India’s Shubman Gill walks off the field after losing his wicket

IND vs NZ: टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी पूरी तरह फेल

शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में से कोई भी रन नहीं बना पाया, गिल, यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सरफराज खान जैसे खिलाड़ी सस्ते स्कोर पर आउट हो गए. ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने भारत को बचाने के लिए एक अच्छी साझेदारी की, लेकिन बाद में एजाज ने पंत को भी आउट कर दिया. भारत पहले ही सीरीज हार चुका था और इस हार ने भारत के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा दिए. इस हार की वजह से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में भी पिछड़ गया है. साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय टीम के हाथ बड़ी निराशा लगी है.

Next Article

Exit mobile version