24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ T20: शुभमन गिल की महिला फैन ने रखा स्वीट प्रपोजल, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 126 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी पारी और गेंदबाजों के प्रदर्शन के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया. मैच के दौरान गिल की एक महिला फैन ने उनको प्रपोज किया, जिसका फोटो वायरल हो रहा है.

शुभमन गिल अपने शानदार फॉर्म का आनंद ले रहे हैं. टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान एक शानदार दोहरा शतक लगाया और बुधवार को वह टी20 आई शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय क्रिकेटर बन गये. अपनी पारी में उन्होंने 63 गेंद पर नाबाद 126 रन बनाकर भारत के 168 रनों से विशाल जीत में सराहनीय योगदान किया. भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली.

महिला फैन ने गिल को किया प्रपोज

अहमदाबाद में शुभमन गिल को इस मैच के दौरान उनकी एक महिला फैन ने अनोखे अंदाज में प्रपोज किया. इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लड़की अपने हाथों में एक तख्ती पकड़ी हुए थी जिस पर लिखा था- “टिंडर, शुभमन से मैच करा दो.” गिल को अक्सर भारतीय बल्लेबाजी का भविष्य कहा जाता है. सबसे छोटे प्रारूप में तीन अंकों के स्कोर तक पहुंचने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और कई पूर्व क्रिकेटरों ने युवा सलामी बल्लेबाज की तारीफ की.

Also Read: Virat Kohli ने शुभमन गिल को बताया टीम इंडिया का ‘फ्यूचर स्टार’, इंस्टाग्राम पर शेयर की खास तस्वीर
भारत ने 168 रनों से जीता मुकाबला

बुधवार को 168 रन की जीत भारतीय क्रिकेट टीम की अब तक की सबसे बड़ी जीत थी. भारत की जीत का दूसरा सबसे बड़ा अंतर 2018 में डबलिन में आयरलैंड पर 143 रन की जीत थी. गिल ने अपना अच्छा फॉर्म जारी रखा और अपने शॉट्स का प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के सभी हिस्सों में मारते हुए केवल उन्होंने 63 गेंदों पर 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 126 रन बनाये. इससे भारत ने पहली पारी में 4 विकेट पर 234 रन बनाये.


66 रन पर ऑल आउट हुआ न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड कभी भी इस विशाल लक्ष्य का पीछा करता नहीं दिखा. भारतीय गेंदबाजों ने 12.1 ओवरों में केवल 66 रनों पर मेहमान टीम को आउट कर दिया. यह इस प्रारूप में कीवी टीम का तीसरा सबसे कम स्कोर था. कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4/16 के आंकड़े के साथ गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व किया, जबकि उमरान मलिक (2/9), शिवम मावी (2/12) और अर्शदीप सिंह (2/16) ने दो-दो विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें