Shubman Gill के फैन हुए हार्दिक पांड्या, इंटरव्यू में बांधे तारीफों के पुल, देखें VIDEO
Hardik Pandya Shubman Gill Interview: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में शुभमन गिल ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा तो वहीं हार्दिक पांड्या ने चार विकेट झटके. सीरीज जीतने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच मजेदार बातचीत हुई.
Hardik Pandya Shubman Gill Interview: टीम इंडिया ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 168 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. इस जीत के हीरो शुभमन गिल रहे. गिल ने इस मैच भारत के लिए 63 गेंद पर 126 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया. दोनों ही खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा किए. बीसीसीआई ने इसका वीडियो अपने ऑफिशियल अकाउंट ट्विटर पर शेयर किया है.
हार्दिक ने की गिल की जमकर तारीफ
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में शुभमन गिल ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा तो वहीं हार्दिक पांड्या ने चार विकेट झटके. सीरीज जीतने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच मजेदार बातचीत हुई. इस दौरान ने गिल बताया कि कैसे कप्तान ने उनपर भरोसा और समर्थन किया. हार्दिक ने जब गिल से पूछा, ‘आपको खेलते हुए देखना वास्तव में बहुत अच्छा लगता है. आपकी अभीतक की जर्नी कैसी रही इस तरह का बल्लेबाज बनने के लिए? जिस पर गिल के जबाव देने से पहले ही पांड्या कहते हैं कि ‘हां मैं जानता हूं कि आप अपने पिता को इसका श्रेय देंगे क्योंकि उन्होंने बहुत मेहनत की आपको यहां तक पहुंचने के लिए, लेकिन फिर भी उनके अलावा और ऐसी कौन सी चीज है जिसने आपको यहां तक पहुंचने में काफी मदद की?
Of record-breaking knock & leading from the front to the importance of hard work 🔝 🙌
𝐃𝐎 𝐍𝐎𝐓 𝐌𝐈𝐒𝐒: Captain @hardikpandya7 & @ShubmanGill chat after #TeamIndia's record win in Ahmedabad 👌 👌 – By @ameyatilak
Full interview 🎥 🔽 #INDvNZhttps://t.co/9KMRvwMgsX pic.twitter.com/Povf3rLzXq
— BCCI (@BCCI) February 2, 2023
मैंने अपने दिल की सुनी: गिल
जिसके बाद गिल ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘हां बिल्कुल जैसा की आपने कहा मेरे पिता ने मुझे बहुत मदद की इसलिए इसका श्रेय मेरे पिता को भी जाता है और मेरे ख्याल से जो मेरी गेम है उसमें ये अहम होता है कि मैनेजमेंट और कप्तान भी भरोसा करें. इससे पहले भी मैंने टी20 खेले, लेकिन उनमें मैं कुछ खास नहीं कर पाया, इसलिए इस बार भी मैंने अपने दिल की सुनी और वहीं किया जो मुझे करना चाहिए था. खास तौर पर आपने जब मुझे मैच से पहले कहा कि, जैसे मैं खेलता हूं वैसे ही जाकर खेलो कुछ एक्स्ट्रा करने की जरूरत नहीं है. मेरे ख्याल से वो छोटी-छोटी चीज काफी मदद करती है, जब मुझे पता है कि जैसे मुझे खेलना है उसमें ये एक चीज थी जिसने मुझे काफी मदद की आज की पारी खेलने के लिए.’
Also Read: ICC Women’s T20 World Cup 2023 Schedule: इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान भिड़ंत, जानें कब और कहां देख सकेंगे लाइव
भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए शुभमन गिल ने 126 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर 44 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 66 रनों पर ही ढेर हो गई. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक चार विकेट झटके. जबकि अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 सफलताएं मिली. भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराकर टी20 इंटरनेशनल में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.