24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ T20: दूसरे टी20 मैच के लिए माउंट मॉन्गनुई पहुंची टीम इंडिया, बारिश यहां भी बन सकती है विलेन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में होने वाला पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं टीम इंडिया दूसरे मैच के लिए माउंट मॉन्गनुई पहुंच गई है. लेकिन यहां भी बारिश मैच के दिन बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

IND vs NZ T20 Series: भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. शुक्रवार को वेलिंग्टन में पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. वहीं अब रविवार (20 नवंबर) को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया मैच के लिए माउंट मॉन्गनुई पहुंच गई है. बीसीसीआई ने ट्विटर पर भारतीय टीम की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं यहां भी मैच वाले दिन बारिश की संभावना बनी हुई है.

दूसरे मैच में भी बारिश बन सकती है विलेन

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में होने वाला पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. लगातार हो रही बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका. वहीं टीम इंडिया दूसरे मैच के लिए माउंट मॉन्गनुई पहुंच गई है. लेकिन यहां भी बारिश पीछा नहीं छोड़ी है. मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दिन भारी बारिश होने की संभावना है. क्रिकेट फैंस आशा कर रहे हैं कि दूसरा मैच खेला जाए लेकिन यहां भी मौसम की मार पड़ती दिख रही है. बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली इस टीम में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.


Also Read: IND W vs AUS W: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेलेगी टी20 सीरीज, देखें पूरा शेड्यूल
कब और कहां देखें लाइव मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 20 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा. यह मैच माउंट मॉन्गनुई में खेला जायेगा. वहीं, तीसरा टी20 मुकाबला 22 नवंबर को मैकलीन पार्क में खेला जायेगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जायेगा. जिसके लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होगा. वहीं मैच का सीधा प्रसारण भारत में केवल डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जायेगा. डीडी फ्री डिस के दूरदर्शन स्पोर्ट्स चैनल पर आप सीरीज के सारे मुकाबले फ्री में देख सकते हैं.

भारतीय टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें