भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपना सफर खत्म करने के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करने जा रही है. टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेल रहे टीम इंडिया के कई खिलाड़ी न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन पहुंच गए हैं. जिसमें सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल और ऋषभ पंत उन खिलाड़ियों में शामिल हैं. भारतीय टीम18 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी.
टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसमें टी20 टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में दी गई है. वहीं, शिखर धवन एक बार फिर वनडे टीम के कप्तान बनाए गए हैं. टी20 सीरीज की शुरुआत 18 नवंबर से होगी. इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 20 नवंबर और तीसरा मैच 22 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद वनडे सीरीज का आगाज 25 नवंबर से होगा. सीरीज का दूसरा मैच 27 नंवबर और तीसरा मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा.
Also Read: Virat Kohli और सूर्यकुमार ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 की मोस्ट वैल्यूबल टीम में शमिल, इन खिलाड़ियों को भी जगह
पहला T20I – 18 नवंबर को वेलिंग्टन में
दूसरा T20I – 20 नवंबर को माउंट मॉन्गनुई में
तीसरा T20I – 22 नवंबर को नैपियर में
पहला ODI – 25 नवंबर को ऑकलैंड में
दूसरा ODI – 27 नवंबर को हेमिल्टन में
तीसरा ODI – 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक