रांची के जेएससीए स्टेडियम में पहले टी20 मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया रविवार को लखनऊ में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव भी कर सकती है. पहले मुकाबले में डेरिल मिचेल के नाबाद 59 रन और डेवोन कॉनवे के 52 रनों की तेज पारी के दम पर भारत को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में वाशिंगटन सुंदर द्वारा 28 गेंदों में 50 रनों की तेज पारी के बावजूद, भारत 155/9 तक ही पहुंच पाया.
भारत को पहले मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अब दूसरा मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला गेम हो गया है. आज की जीत भारत को सीरीज में बराबरी पर ला देगा. हार्दिक पांड्या एक जीत दर्ज करने के लिए टीम में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं. युजवेंद्र चहल पहले मैच में बेंच पर रहे, उनकी वापसी हो सकती है. तेज गेंदबाजी में उमरान मलिक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाये, लेकिन उनको फिर एक मौका मिल सकता है.
Also Read: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा MS Dhoni का बड़ा रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 47 रनों की तूफानी पारी
शुभमन गिल : 23 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज पहले मैच में एक बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे और 7 रन पर आउट हो गये. वह दूसरे टी20 में अधिक महत्वपूर्ण पारी खेलने की कोशिश करेंगे.
ईशान किशन : विकेटकीपर-बल्लेबाज, जो शक्तिशाली नॉक खेलने के लिए जाने जाते हैं, ने पहले टी20ई में 4 रन बनाने के बाद सभी को निराश किया. वह भी वापसी करना चाहेंगे.
सूर्यकुमार यादव : स्टार बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 34 गेंद पर 47 रनों की पारी खेली. वह निश्चित तौर पर बेहतर पारी खेलने में सक्षम हैं.
राहुल त्रिपाठी : दाएं हाथ के बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20ई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खता भी नहीं खोल पाये. राहुल भी रनों की तलाश में होंगे.
हार्दिक पांड्या : कप्तान प्रभावित करने में नाकाम रहे क्योंकि वह 20 गेंदों में केवल 21 रन ही बना सके. इसके अलावा, वह गेंद से काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने तीन ओवर में 33 रन दिये और कोई विकेट नहीं लिया.
दीपक हुड्डा : दाएं हाथ का बल्लेबाज पहले टी20ई में 10 रन पर आउट हो गया. हुड्डा की नजर अब अगले मैच में बड़ी पारी खेलने पर होगी.
वाशिंगटन सुंदर : ऑलराउंडर मेजबान टीम के लिए हीरो साबित हुए क्योंकि 28 गेंद में 50 रन की उनकी पारी ने मेजबान टीम को उम्मीद की किरण दिखायी. इसके अलावा उन्होंने चार ओवर में दो विकेट भी झटके.
कुलदीप यादव : युजवेंद्र चहल की जगह बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने एक विकेट लिया. वह किफायती रहे क्योंकि उन्होंने चार ओवर में केवल 20 रन दिये.
युजवेंद्र चहल : दूसरे मुकाबले में हार्दिक अर्शदीप सिंह की जगह युजवेंद्र को आजमा सकते हैं. अर्शदीप ने पहले मैच में बिना विकेट लिये चार ओवर में 51 रन दिये
शिवम मावी : दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने एक विकेट लिया और दो ओवर में 19 रन दिये. उन्हें दूसरे मुकाबले और चार ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिल सकता है.
उमरान मलिक : जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज को पहले टी20 में कोई विकेट नहीं मिला. वह अपनी लेंथ में बदलाव कर दूसरे टी20 में विकेट लेने में कामयाब हो सकते हैं.