IND vs NZ: टी20 में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत, भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रन से रौंदकर सीरीज पर किया कब्जा

India vs New Zealand 3rd T20I, भारत ने न्यूजीलैंड पर आज टी20 द्विपक्षीय सीरीज की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कीवी टीम को 168 रनों से हराया. शुभमन गिल ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर नाबाद 126 रनों की पारी खेली. यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

By AmleshNandan Sinha | February 1, 2023 10:35 PM
an image

India vs New Zealand 3rd T20: शुभमन गिल के नाबाद 126 रनों की पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 168 रनों से रौंदकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. यह टी20 इंटरनेशनल में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. 235 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 12.1 ओवर में 66 रन पर सिमट गयी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय तेज गेंदबाजों ने आज कमाल का प्रदर्शन किया.

भारत ने दर्ज की टी20 द्विपक्षीय सीरीज का सबसे बड़ी जीत

भारत ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल के नाबाद शतक के दम पर न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराकर द्विपक्षीय सीरीज में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इससे पहले भी यह रिकॉर्ड भारत के ही नाम था, जब भारत ने 2018 में आयरलैंड को 143 रनों से हराया था. पाकिस्तान ने भी 2018 में ही वेस्टइंडीज को 143 रनों से हराया था. इससे बाद चौथे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है. इंग्लैंड ने 2019 में वेस्टइंडीज को 137 रनों से हराया था.

Also Read: सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा MS Dhoni का बड़ा रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 47 रनों की तूफानी पारी
न्यूजीलैंड का टी20 में तीसरा सबसे छोटा स्कोर

बुधवार को अहमदाबाद में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 66 रन पर आउट हो गयी. यह टी20 इंटरनेशल इतिहास में न्यूजीलैंड का अब तक का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है. इससे पहले 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कीवी टीम 60 के टोटल पर ऑलआउट हो गयी थी. 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ भी कीवी टीम ने 60 का स्कोर ही किया था. भारत के खिलाफ सबसे कम टोटल का स्कोर न्यूजीलैंड का हो गया है. इससे पहले 2018 में भारत ने 70 रन पर 2018 में आयरलैंड को समेटा था. 2012 में भारत ने इंग्लैंड को भी 80 के टोटल पर समेट दिया था.

राहुल त्रिपाठी और गिल के बीच 80 रनों की साझेदारी

मैच की बात करें तो भारत को पहला झटका ईशान किशन के रूप में सात रन के स्कोर पर लगा. उसके बाद राहुल त्रिपाठी ने शुभमन गिल के साथ 80 रनों की साझेदारी की. त्रिपाठी ने 22 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली. उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 13 गेंद पर 24 रन बनाये. कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 17 गेंद पर 30 रनों की तेज पारी खेली. भारत ने 20 ओवर में 234 रनों का विशाल स्कोर बनाया.

कीवी टीम की सबसे बड़ी हार

235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहले ही ओवर में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने पहला झटका दिया. एक समय 21 रन के स्कोर पर पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गये. कीवी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 35 रन डेरिल मिशेल ने बनाये. उसके बाद कप्तान मिशेल सैंटनर ने 13 रनों की पारी खेली. कीवी के चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए. नौ बल्लेबाज 10 का आंकड़ा भी नहीं छू पाये.

Exit mobile version