Ind vs NZ: राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया ने जीता दिल, वानखेड़े के पिच क्यूरेटर को दिये 35000 रुपये
न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 372 रन से हराने के बाद टीम इंडिया ने दरियादिली दिखाते हुए वानखेड़े स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को 35 हजार रुपये दान कर दिये.
India vs New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है. जिसमें विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 372 रन से हराकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया.
कीवी टीम के खिलाफ सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. खास कर स्पिनरों ने. आर अश्विन और अक्षर पटेल की अगुआई में भारतीय स्पिनरों ने घातक गेंदबाजी की और दूसरे टेस्ट को चौथे दिन में समेट दिया. न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर ऐजाज पटेल की 10 विकेट लेकर इतिहास रच डाला.
बहरहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने शानदार प्रदर्शन कर अपने फैन्स को खुश होने का मौका दिया, तो मैच जीतने के बाद टीम इंडिया ने जो किया उससे विराट सेना की जमकर तारीफ हो रही है.
दरअसल न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में 372 रन से हराने के बाद टीम इंडिया ने दरियादिली दिखाते हुए वानखेड़े स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को 35 हजार रुपये दान कर दिये.
यह पहली बार नहीं है, जब पिच क्यूरेटर को सम्मानित किया गया. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्रॉ हुए कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने खुश होकर पिच क्यूरेटर को 35 हजार रुपये गिफ्ट किये.
टीम इंडिया और राहुल द्रविड़ की दरियादिली को देखकर फैन्स लगातार तारीफों के पूल बांध रहे हैं. राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड सीरीज से ही कोच का पदभार संभाला और उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से टी20 और टेस्ट सीरीज में धमाकेदार जीत दर्ज की है.
राहुल द्रविड़ ने अपनी कोचिंग में कई ऐसी परंपरा को फिर से शुरू किया, तो रवि शास्त्री के युग में खत्म हो गया था. राहुल द्रविड़ ने डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को कैप पूर्व क्रिकेटरों के हाथों दिलाकर पुरानी परंपरा को फिर से शुरू किया. द्रविड़ के इस कदम की भी जमकर तारीफ हुई थी.