IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने भारत पर 356 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम पहली पारी में 46 पर ढेर हो गई थी. इसके बाद बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया. न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने शानदार शतक जड़ा उन्होंने 134 रनों की बड़ी पारी खेली. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 91 रनों की पारी खेली.
IND vs NZ: रचिन रवींद्र ने जड़ा शतक
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. तीसरे दिन भारत को पहली सफलता डेरिल मिशेल के रूप में मिली, जिसे मोहम्मद सिराज ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया. मिशेल केवल 18 रन की बना पाए. लेकिन दूसरे छोर पर खड़े रचिन रवींद्र एक छोर लगातार बड़े हिट लगाते रहे. इसके बाद न्यूजीलैंड के तीन और विकेट जल्दी-जल्दी गिरे. टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप और मैट हेनरी जल्दी पवेलियन लौट गए. कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 18, 2024
New Zealand all out for 402.
3⃣ wickets each for @imjadeja & @imkuldeep18
2⃣ wickets for @mdsirajofficial
1⃣ wicket each for vice-captain @Jaspritbumrah93 & @ashwinravi99
Scorecard ▶️ https://t.co/8qhNBrrtDF#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/CWyn6Zbq0x
IND vs NZ 1st Test, Bengaluru: भारत की टेस्ट में वापसी की उम्मीद, गेंदबाजों ने दिखाया दम
IND vs NZ: 91 रन बनाने वाले ड्वेन कॉन्वे हुए बोल्ड, अश्विन ने कैसे फंसाया, देखें वीडियो
IND vs NZ: रचिन ने 400 के पार पहुंचाया टीम का स्कोर
रचिन का साथ देने टीम साउदी क्रीज पर आए और उन्होंने भी 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली. साउदी को भी सिराज ने ही आउट किया. उस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 370 रन था. उसके बाद पुछल्ले बल्लेबाज एजाज पटेल को कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रचिन ने टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया और भारत पर एक बड़ी बढ़त बनाई. यह घरेलू सीरीज में भारत पर दूसरी बड़ी बढ़त है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2008 में 418 रनों की बढ़त ली थी.
IND vs NZ: भारत पहली पारी में 46 पर ढेर
भारत की पहली पारी की बात करें तो किसी भी बल्लेबाज ने बहादुरी नहीं दिखाई टॉप के बल्लेबाज को ताश के पत्ते ही तरह बिखर गए. भारत लंच तक अपने 6 विकेट 34 के स्कोर पर गंवा चुका था. इसके बाद केवल 12 रनों के अंदर 4 विकेट और गिरे. यह घर पर भारत का अब तक सबसे छोटा स्कोर है. कप्तान रोहित शर्मा का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला एकदम गलत साबित हुआ. भारत को पारी की हार से बचने के लिए अब पहले 356 रन बनाने होंगे. बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा.
IND vs NZ: भारत के खिलाफ 100+ रन की साझेदारी में सबसे ज्दाया रन रेट
7.90 – कामरान अकमल, शाहिद अफरीदी (PAK), लाहौर, 2006
6.27 – आर रवींद्र, टीजी साउथी (NZ), बेंगलुरु, 2024*
6.12 – एसी गिलक्रिस्ट, एमएल हेडन (AUS), वानखेड़े, 2001
6.11 – एफ डु प्लेसिस, आरजे पीटरसन (SA), डरबन, 2013
IND vs NZ: भारत में भारत के खिलाफ किसी मेहमान टीम द्वारा ली गई सबसे बड़ी बढ़त
418 – SA, अहमदाबाद, 2008
380 – ENG, चेन्नई, 1985
356 – NZ, बेंगलुरु, 2024*
334 – SL, अहमदाबाद, 2009
333 – AUS, दिल्ली, 1959