IND vs NZ: आखिरी टेस्ट में यह भारतीय ऑलराउंडर करेगा डेब्यू, रणजी में मचा चुका है धमाल

IND vs NZ: भारत एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. बीसीसीआई ने टइस मैच के लिए एक युवा ऑलराउंडर हर्षित राणा को टीम में शामिल किया है. उम्मी है कि वह इस टेस्ट मुकाबले में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे.

By AmleshNandan Sinha | October 29, 2024 5:53 PM

IND vs NZ: भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबले में अपनी लाज बचाने उतरेगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम को पहली बार अपने घर में न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने दोनों शुरुआती टेस्ट शानदार ढंग से जीते. पहला टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीमें ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया, जिन्होंने दूसरे टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया. अब आखिरी मुकाबले के लिए एक युवा ऑलराउंडर हर्षित राणा (Harshit Rana) को टीम में शामिल किया गया है. मुंबई में उनका इंटरनेशल डेब्यू करना लगभग तय है.

IND vs NZ: रणजी में दिल्ली के लिए खेलते हैं राणा

दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली के लिए उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के ठीक एक दिन बाद टीम में शामिल किया है. उन्होंने उस मैच में 8 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और 5 विकेट चटकाए. उनके आने से रोहित शर्मा राहत की सांस लेंगे. चयनकर्ताओं ने पहले उन्हें इस सीरीज के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना था, लेकिन बाद में उन्हें रणजी ट्रॉफी मैच के लिए रिलीज कर दिया गया था. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे.

Ind vs Nz: न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी अब भी अनफिट, WTC फाइनल के लिए भारत को जीत जरूरी

कोच गंभीर का ऐसा आगाज, मैच हार रहा भारत, रोहित-विराट पर सारा दारोमदार: आकाश चोपड़ा

IND vs NZ: आईपीएल 2024 में चटकाए 19 विकेट

आईपीएल 2024 में हर्षित राणा ने 13 मैचों में 19 विकेट चटकाए और कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई. उस समय गंभीर केकेआर के मेंटोर थे. आईपीएल में उनके प्रभावी प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं की नजर उनपर पड़ी और उन्हें टीम में मौका मिल गया. राणा को इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के वनडे दौरे के लिए भारतीय व्हाइट-बॉल सेटअप में जल्दी ही शामिल कर लिया गया था, लेकिन वह डेब्यू नहीं कर पाए. उसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए चुना गया.

Harshit rana

IND vs NZ: राणा ने खेले हैं केवल 9 प्रथम श्रेणी मैच

उन्हें अब तक भारत की कैप नहीं मिली है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर के अनुरोध पर उन्हें अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया. हालांकि इस युवा खिलाड़ी ने अब तक केवल 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता और दिल्ली के मौजूदा कोच सरनदीप सिंह ने एक अखबार से कहा, “वह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. उनके लिए यह अच्छा होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले मुंबई टेस्ट खेलें.” राणा भी न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में भारत के लिए कुछ अलग करने की उम्मीद कर रहे होंगे.

Next Article

Exit mobile version