IND vs NZ: विराट और रोहित का खराब फॉर्म भारत की सबसे बड़ी चिंता, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

IND vs NZ: इस समय टीम इंडिया की सबसे बड़ी चिंता उसके दो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का खराब फॉर्म है. दोनों ही बल्लेबाज पिछले कुछ मैचों से रन के लिए तरस रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वे बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए.

By AmleshNandan Sinha | November 3, 2024 7:20 PM
an image

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उसके ही घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रच दिया है. आखिरी मुकाबले में भारत को वानखेड़े के मैदान पर 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म बेहद खराब रहा. दोनों बल्लेबाजों का खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चिंता बनकर उभरा है. टीम में अधिकतर युवा खिलाड़ी हैं. गेंदबाजों ने तो हर मैच में अपना काम बखूबी किया, लेकिन बल्लेबाजों ने ज्यादातर मौकों पर निराश ही किया. कीवी टीम के अनुभवहीन स्पिनरों के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए.

IND vs NZ: ऑस्ट्रेलिया से मिलेगी कड़ी टक्कर

इस हार की वजह से भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में काफी पिछड़ गया है. फाइनल में पहुंचने का भारत के पास अब एक ही रास्ता है कि उसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के सभी मुकाबले जीतने होंगे. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की समस्या यह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जो टीम थी, उसमे से ही अधिकतर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों का खराब फॉर्म टीम के थिंक टैंक के लिए चिंता का कारण बन गया है.

IND vs NZ: 90 साल में पहली बार, टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड

IND vs NZ: हाथ में बल्ला उठाए देखते रह गए गिल और उड़ गई गिल्ली, देखें वीडियो

IND vs NZ: रोहित शर्मा के आंकड़े

भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हराया लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा. इन पांच टेस्ट मैचों में रोहित 10 पारियों में एक अर्धशतक के साथ 13.30 की औसत से केवल 133 रन ही बना पाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 52 रन रहा. रोहित ने इस घरेलू सत्र में कुछ ऐसे स्कोर बनाए हैं जो चिंताजनक हैं. ये हैं 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18 और 11. कुल मिलाकर, इस वर्ष टेस्ट मैचों में रोहित ने 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में 29.40 की औसत से 588 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक, दो अर्द्धशतक और 131 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है. मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​में रोहित ने 14 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में तीन शतक और चार अर्द्धशतक के साथ 33.32 की औसत से 833 रन बनाए हैं.

Rohit Sharma takes a successful DRS review

IND vs NZ: विराट कोहली के आंकड़े

विराट कोहली के आंकड़ों पर नजर डालें तो विराट के आंकड़े भी काफी खराब हैं. समय बीतने के साथ उनकी स्पिन की समस्या और भी बदतर होती जा रही है. पांच टेस्ट मैचों में कोहली 10 पारियों में 21.33 की औसत से केवल 192 रन ही बना सके, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक और 70 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है. इस घरेलू सत्र के दौरान उनके स्कोर इस प्रकार हैं – 6, 17. 47, 29*, 0, 70, 1, 17, 4 और 1. 2024 में विराट ने छह मैचों की 12 टेस्ट पारियों में 22.72 की औसत से मात्र 250 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक और 70 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है. मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र 2023-25 ​​में, विराट ने नौ टेस्ट की 16 पारियों में 37.40 की औसत से 561 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं और 121 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

Exit mobile version